संविधान के 500 प्रश्न उत्तर | Polity Top 500 MCQ Questions

Q. निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय संविधान के उद्देश्यों को प्रतिबिंबित करता है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) संविधान की प्रस्तावना
(c) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व
(d) संसद
Q. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी व्याख्या की गई है:
(a) मूल अधिकारों के अध्याय में
(b) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के अध्याय में
(c) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों एवं मौलिक कर्तव्यों के अध्याय में
(d) संविधान के पाठ में कहीं नहीं
Q. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने धारणा प्रस्तुत की: ‘‘उद्देशिका संविधान का भाग है’’?
(a) यूनियन ऑफ इंडिया बनाम डॉ. कोहली
(b) रामास्वामी दास बनाम स्टेट ऑफ यू.पी.
(c) बर्माई बनाम यूनियन ऑफ इंडिया
(d) सखाल सिंह बनाम स्टेट ऑफ पंजाब
Q. संविधान सभा किसके अन्तर्गत स्थापित की गई थी?
(A) क्रिप्स मिशन
(B) कैबिनेट मिशन
(C) वेवेल प्लान
(D) नेहरू रिपोर्ट
Q. संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) के. एम. मुंशी
Q. संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नामों से किया गया है?
(A) भारत तथा इंडिया
(B) केवल भारत
(C) हिन्दुस्तान तथा इंडिया
(D) भारत, हिन्दुस्तान तथा इंडिया
Q. भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्धित हुई—
(A) प्रथम संशोधन द्वारा
(B) 42वें संशोधन द्वारा
(C) नौवें संशोधन द्वारा
(D) आठवें संशोधन द्वारा
Q. भारतीय नागरिकों को वर्तमान में कितने मूल अधिकार भारत के संविधान द्वारा प्रदान किये गये हैं?
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 8
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत ‘छुआ-छूत’ अपराध घोषित किया गया है?
(A) 17
(B) 19
(C) 22
(D) 32
Q. संविधान में मौलिक कर्तव्य किस अनुच्छेद में दिए गए हैं?
(A) 48
(B) 50
(C) 47
(D) 51-A
Q. निम्न में से किसे राष्ट्रपति के निर्वाचन में मताधिकार प्राप्त नहीं है?
(A) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
(B) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
(C) राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
(D) राज्यों की विधान परिषद के निर्वाचित सदस्य
Q. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद उपबंध करता है कि ‘प्रत्येक राज्य के लिए राज्यपाल होगा’?
(A) अनु. 154
(B) अनु. 155
(C) अनु. 153
(D) अनु. 164
Q. किस संविधान संशोधन के तहत एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल बनाया जा सकता है?
(A) 5वां संविधान संशोधन
(B) 7वां संविधान संशोधन
(C) 10वां संविधान संशोधन
(D) 25वां संविधान संशोधन
Q. राजस्थान की कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है?
(A) मुख्य सचिव
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) राज्यपाल
Q. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद राज्यपाल के कार्यकाल से संबंधित है?
(A) अनु. 156
(B) अनु. 163
(C) अनु. 171
(D) अनु. 158
Q. राज्यपाल अपना त्यागपत्र संबोधित करता है?
(A) राष्ट्रपति को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) संघ के गृहमंत्री को
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को