राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व के प्रश्न

Rajasthan ke Pramukh Vyaktitva MCQ Questions In Hindi

Q. राजस्थान के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें अंग्रेजों द्वारा 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में फाँसी पर लटकाया गया:
A) अमरचंद बांठिया
B) कुशाल सिंह
C) तांत्या टोपे
D) मोतीलाल तेजावत

Q. मोतीलाल तेजावत का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था?
A) उदयपुर
B) डूंगरपुर
C) बीकानेर
D) बांसवाड़ा

Q. अश्वघोष द्वारा रचित बुद्धचरित का हिंदी अनुवाद किसने किया?
A) केसरसिंह बारहठ
B) अर्जुन लाल सेठी
C) सेठ जमनालाल बजाज
D) जानकीदेवी बजाज

Q. सेठ दामोदर दास राठी का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था?
A) पोकरण (जैसलमेर)
B) कुम्भलगढ़ (राजसमंद)
C) शाहपुरा (भीलवाड़ा)
D) देवली (टोंक)

Q. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष निम्न में से कौन थे?
A) माणिक्य लाल वर्मा
B) गोकुललाल असावा
C) गोकुलभाई भट्ट
D) घनश्याम लाल जोशी

Q. स्वतंत्रता सेनानी रामनारायण चौधरी का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ?
A) नीमकाथाना (सीकर)
B) बांसवाड़ा
C) शाहपुरा (भीलवाड़ा)
D) हाथल गांव (सिरोही)

Q. राजस्थान का वह स्वतंत्रता सेनानी जिसने अपना सारा धन गांधीजी को अर्पित किया और आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़ा:
A) जोरावरसिंह बारहठ
B) प्रताप सिंह बारहठ
C) बाबा नृसिंहदास
D) हरीभाऊ उपाध्याय

Q. दिल्ली के चांदनी चौक में 23 दिसंबर 1912 को वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर बम किस स्वतंत्रता सेनानी ने फेंका था?
A) प्रतापसिंह बारहठ
B) जोरावरसिंह बारहठ
C) अर्जुन लाल सेठी
D) केसरसिंह बारहठ

Q. हटूंडी में महिला शिक्षा सदन की स्थापना कब की गई?
A) 1941
B) 1942
C) 1944
D) 1945

Q. टीकाराम पालीवाल राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे, जिनका जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ?
A) दौसा
B) जयपुर
C) बीकानेर
D) कोटा

Q. “The Last days of the Britishraj” के लेखक हैं?
A) लेरी कॉलिन्स
B) डोमिनिक लेपियर
C) लियोनाईड मोजले
D) सागरमल गोपा

Q. महेंद्र कुमार, मदन पराजय, पार्थयज्ञ कृति निम्न में से किसके द्वारा लिखी गई?
A) जौहरी लाल सेठी
B) विजय सिंह पथिक
C) अर्जुन लाल सेठी
D) केसरी सिंह बारहठ

Q. प्रसिद्ध गीत ‘प्रलय-प्रतीक्षा नमो नम:’ के लेखक हैं?
A) हीरालाल शास्त्री
B) रामनारायण चौधरी
C) नयनूराम शर्मा
D) हरिभाऊ उपाध्याय

Q. “मारवाड़ के उत्तरदायी शासन-आंदोलन क्यों?” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
A) जयनारायण व्यास
B) शंकर सहाय सक्सेना
C) वी.पी. मेनन
D) लियोनाईड भोजले

Q. “जो देश के लिए जिए” पुस्तक के लेखक हैं?
A) महात्मा गांधी
B) हीरालाल शास्त्री
C) लेरी कॉलिन्स
D) शंकर सहाय सक्सेना

Q. इंडिया हाउस की स्थापना किसने की?
A) सांवलाराम देशपांडे
B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
C) जीतमल पुरोहित
D) वीरबल सिंह

Similar Posts