वर्ण विचार MCQ Class 7

Varn Vichar Class 7 MCQ

Q. लुण्ठित ध्वनि है-
(a) ण
(b) ध
(c) ङ
(d) र

Q. यदि नीचे का होठ पूरी तरह काट दिया जाए तो किस ध्वनि के उच्चारण में कठिनाई होगी।
(a) ल
(b) ब
(c) ध
(d) ख

Q. किस क्रमांक में अघोष व्यंजन है।
(a) य, र
(b) व, ह
(c) ड, ण
(d) श, स

Q. किस व्यंजन के उच्चारण में जिव्हा तालु से नहीं टकराती है।
(a) च
(b) य
(c) घ
(d) श

Q. किस क्रमांक में अंतस्थ व्यंजन है।
(a) ग, घ
(b) द, ध
(c) ड, ढ
(d) य, व

Q. एक ही ध्वनि का द्वित हो जाने पर वह क्या कहलाती है?
(a) संम्पृक्त ध्वनि
(b) द्वित ध्वनि
(c) संयुक्त ध्वनि
(d) युग्मक

Q. ‘य’ किस प्रकार की ध्वनि है?
(a) तालव्य
(b) कण्ठय
(c) दंतोष्ठय
(d) कंठोण्ठय

Q. नीचे एक ही शब्द की चार वर्तनी दी गयी हैं, सही का चयन कीजिए-
(a) छतीस
(b) छतिस
(c) छत्तिस
(d) छत्तीस

Q. निम्न में से कौन – सा व्यंजन संघर्षी है?
(a) झ
(b) ठ
(c) ह
(d) म

Q. एक ही वर्तनी शुद्ध
(a) उनन्यन
(b) उन्नयन
(c) उन्यन
(d) उनयन

Q. हिन्दी की ‘व’ ध्वनि है-
(a) दंत्य ध्वनि
(b) ओष्ठय ध्वनि
(c) वर्त्स्य ध्वनि
(d) तालव्य ध्वनि

Q. निम्न में से कौन-सा व्यंजन स्पर्श – संघर्षी है?
(a) ज
(b) र
(c) ह
(d) ष

Similar Posts