वर्ण विचार MCQ Class 6

Q. कौन-सी ध्वनि महाप्राण नहीं है?
(a) ख
(b) घ
(c) ज
(d) झ
Q. जिनकी ध्वनि केवल मुख से निकलती है, वे हैं-
(a) वृत्ताकार स्वर
(b) निरनुनासिक स्वर
(c) संवृत स्वर
(d) अनुनासिक स्वर
Q. जब एक ध्वनि का द्वित्व हो जाए, तब वह क्या कहलाता है?
(a) युग्मक ध्वनियाँ
(b) संयुक्त ध्वनियाँ
(c) संप्रक्त ध्वनियाँ
(d) पारस्परिक ध्वनियाँ
Q. जिन स्वरों के उच्चारण में दो मात्रा का समय लगता है या हस्व से दोगुना समय लगता है, उनको कहते हैं-
(a) लघु स्वर
(b) मूल स्वर
(c) प्लुत स्वर
(d) गुरू स्वर
Q. वर्णों के व्यवस्थित समूह को क्या कहा जाता है ?
(a) वर्णमाला
(b) शब्द भण्डार
(c) वर्ण समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई किसे माना जाता है?
(a) मात्रा
(b) शब्द
(c) अर्थ
(d) वर्ण
Q. स्वर ‘ए-ऐ’ का उच्चारण स्थान कौन सा है?
(a) कंठ तालव्य
(b) दंतोष्ठ
(c) ओष्ठ
(d) कंठोष्ठ
Q. स्वरों का उच्चारण-
(a) अनुनासिक की सहायता से होता है
(b) बिना किसी की सहायता से होता है
(c) व्यंजनों की सहायता से होता है
(d) अनुस्वार की सहायता से होता है
Q. लिपि चिन्हों के क्रमबद्ध समूह को क्या कहते हैं?
(a) वर्ण समूह
(b) वर्णमाला
(c) अक्षर
(d) वर्ण
Q. ऐसी कौन-सी दो मात्राएँ है जिनका प्रयोग तो किया जाता है किंतु उनका समावेश ‘स्वर’ में नहीं किया जाता है?
(a) अँ, अॅ
(b) ॠ, उ
(c) अं अः
(d) आ, इ
Q. जिनकी ध्वनि केवल मुख से निकलती है, वे हैं-
(a) वृत्ताकार स्वर
(b) निरनुनासिक स्वर
(c) संवृत स्वर
(d) अनुनासिक स्वर
Q. निम्न में कौन सा शब्द ‘स्वर का वर्गीकरण’ नहीं है?
(a) हस्व
(b) द्वित्व
(c) प्लुत
(d) संयुक्त
Q. किस स्वर के उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है?
(a) हस्व
(b) प्लुत
(c) अनुस्वार
(d) अनुनासिक
Q. जिन वर्णों का उच्चारण स्वतंत्र होता है उसे कहते हैं-
(a) व्यंजन
(b) व्याकरण
(c) बोली
(d) स्वर
Q. निम्नलिखित में से अयोगवाह है।
(a) विसर्ग
(b) महाप्राण
(c) संयुक्त व्यंजन
(d) अल्पप्राण