वाक्यांश के लिए एक शब्द MCQ

Vakyansh ke liye ek shabd MCQ Questions

Q. यह एक ऐसी धातु है जिसका वेधन नहीं किया जा सकता है।
(a) अखण्ड
(b) अविभक्त
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) खण्ड
(e) अवेध्य

Q. राम प्रत्येक व्यक्ति द्वारा की गई मदद का उपकार मानता है।
(a) उपकारी
(b) कृतघ्न
(c) कृतकार्य
(d) कृतज्ञ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. दीपेश ने अपना व्यापार दूसरों के बलबूते पर खड़ा किया है।
(a) स्वाबलम्बी
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) परावलम्बी
(d) परोपजीवी
(e) अपरबल

Q. कयामत का सिद्धांत ऐसा है जो हर वस्तु को नाशवान बनाता है।
(a) शाश्वतवादी
(b) अनित्यवादी
(c) क्षणवादी
(d) विनाशवादी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. सड़क पर बिना देख-रेख के जानवर घूम रहते हैं।
(a) गाभिन
(b) वनैला
(c) अनेर
(d) हिंसक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. मुगल हमेशा युद्ध की इच्छा रखते थे।
(a) उपरोक्त सभी
(b) लड़ाकू
(c) युदेच्छु
(d) युयुत्सु
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. प्रतियोगी परीक्षाओं में सब एक-दूसरे से आगे बढ़ने की इच्छा रखते हैं।
(a) प्रतिस्पर्धा
(b) ईर्ष्या
(c) स्पर्धा
(d) अग्रेषणा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. उसको अंग्रेजी भाषा कठिनाई से समझ में आती है।
(a) दुर्गम
(b) दुर्लभ
(c) दुर्बोध
(d) दुर्धर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. अच्छा दोस्त हमेशा गुण दोष का विवेचन करता है।
(a) शिक्षक
(b) पिता
(c) माविक
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) समालोचक

Q. कुमार विश्वास वह कवि हैं जो तत्काल कविता करे।
(a) सुकवि
(b) महाकवि
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) राजकवि
(e) आशुकवि

Q. वह सिर से पैरों तक गहने पहने हुए थी।
(a) आपादमस्तक
(b) शिरोधार्य
(c) शिरोरेखा
(d) सपद
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. उसकी नौकरी आय-व्यय के आँकड़ो की जाँच करने की है।
(a) परीक्षक
(b) सम्प्रेक्षक
(c) अंकेक्षक
(d) पर्यवेक्षक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. मोहन हर काम को जरूरत से ज्यादा देर में करनेवाला है।
(a) दीर्घदर्शी
(b) अदूरदर्शी
(c) विलम्बी
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) दीर्घसूत्री

Q. भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण बाबू को अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया के फलस्वरूप पद से नीचे उतरने पड़ा।
(a) पदावनति
(b) पदोन्नति
(c) प्रोन्नति
(d) पदावधि
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. तीनों लोकों को कभी जीता नहीं आ सका।
(a) अजेय
(b) अज्ञेय
(c) अपराजेय
(d) दुर्जेय
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. भगवान शिव के सिर पर चन्द्रमा है।
(a) चन्द्रशिखर
(b) चक्रधर
(c) चन्द्रशेखर
(d) चन्द्रग्रहण
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. रावण सब कुछ जानता था।
(a) त्रिकालज
(b) सर्वज्ञ
(c) ज्ञानी
(d) बहुज्ञ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q. वह इतना बुद्धिमान है कि कोई भी उक्ति को तुरन्त सोच लेता है।
(a) प्रतिभाशाली
(b) कुशाग्रबुद्धि
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) बुद्धिमान
(e) प्रत्युत्पन्नमति

Q. भूपेन्द्र किये गये उपकार का फल न मानने वाला व्यक्ति है।
(a) कृतघ्न
(b) कृतज्ञ
(c) उपकृत
(d) सराहना
(e) इनमें से कोई नहीं

Similar Posts