हिंदी वर्णमाला स्वर MCQ Questions

Hindi Varnmala Swar MCQ Questions

Q. ‘ए’ के उच्चारण स्थान का नाम है-
(a) तालव्य
(b) दंत्य
(c) कंठोष्ठ्य
(d) कंठतालव्य

Q. किन ध्वनियों को ‘अनुस्वार’ कहा जाता है?
(a) स्वर के बाद के आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
(b) स्वतन्त्र रूप उच्चरित ध्वनियाँ
(c) स्वर के साथ आने वाली ध्वनियाँ
(d) व्यंजन के बाद में आने वाली ध्वनियाँ

Q. किस क्रमांक में “ई” स्वर का सही उच्चारण स्थान है।
(a) कण्ठ
(b) तालु
(c) ओष्ठ
(d) मूर्धा

Q. इनमें से कौन वृत्तमुखी स्वर है।
(a) आ
(b) ऊ
(c) ओ
(d) औ

Q. किस क्रम में पश्च स्वर है।
(a) ई
(b) उ
(c) ए
(d) ऐ

Q. जिन स्वरों के उच्चारण में मुँह सबसे कम खुलता है। उसे कहते
है।
(a) संवृत स्वर
(b) विवृत स्वर
(c) पश्च स्वर
(d) अग्र स्वर

Q. निम्नलिखित में से अर्द्ध स्वर कौन-सा है ?
(a) य
(b) प
(c) क्ष
(d) ज्ञ

Q. किस शब्द में ‘ऋ’ स्वर नहीं है?
(a) कृपा
(b) कृष्णा
(c) दृष्टि
(d) आज

Q. हिन्दी वर्णमाला में ‘अं’ और ‘अ: ‘ क्या है?
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) अयोगवाह
(d) संयुक्त व्यंजन

Q. भाषा – विज्ञान की दृष्टि से ‘ऊ’ किस प्रकार का है?
(a) पश्च विवृत
(b) अग्र संवृत
(c) अग्र विवृत
(d) पश्च संवृत

Similar Posts