उपसर्ग और प्रत्यय के 10 उदाहरण MCQ

Upsarg aur Pratyay 10 MCQ Questions

Q. वर्ण में ‘इक’ प्रत्यय लगने पर बनने वाला शब्द होगा-
(a) वर्णिक
(c) वर्णइक
(b) वणिक
(d) वार्णिक

Q. ‘ लौकिक’ शब्द में प्रत्यय है-
(a) लोइक
(c) अक
(b) किक
(d) इक

Q. ‘गौरव’ शब्द किस तद्धित प्रत्यय के योग से बना है?
(a) अ
(b) इक
(c) आयन
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. प्रत्यय होता है-
(a) शब्दांश
(b) वाक्यांश
(d) पद्यांश
(c) पदांश

Q. ‘उद्योग’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(a) उत्
(b) उद्
(c) उन
(d) उ

Q. किस शब्द में ‘अन्’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
(a) अनिच्छा
(b) अनुचित
(c) अनुपम
(d) अनुगमन

Q. किस क्रमांक में ‘बद’ उपसर्ग नहीं है?
(a) बदकिस्मत
(b) बदनाम
(c) बदहजमी
(d) बदस्तूर

Q. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
(a) नीरस
(b) नीरज
(c) नीरव
(d) नीरंध्र

Q. किस शब्द में ‘सम्’ उपसर्ग लगा है?
(a) संहार
(b) स्वीकार
(c) सप्रेम
(d) साकार

Similar Posts