उपसर्ग और प्रत्यय mcq class 9 online test

Upsarg aur Pratyay class 9 mcq online test

Q. किस शब्द में ‘अनु’ उपसर्ग नहीं है?
(a) अन्वेषण
(b) अनूदित
(c) अनुर्वर
(d) अनुनय

Q. ‘निर्निमेष’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) निर्
(b) नि
(c) निः
(d) निस्

Q. ‘आकर्षण’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(a) आकृ
(b) अक्
(c) आकष्
(d) आ

Q. ‘अभि’ उपसर्ग किस अर्थ में प्रयुक्त होता है?
(a) अपवाद, विपरीत
(b) सामने, पास, विशेष
(c) नीचा, बुरा, हीन
(d) पीछे, समान

Q. किस शब्द में ‘अध’ उपसर्ग नहीं लगा है?
(a) अधर्म
(b) अधमरा
(c) अधपका
(d) अधजला

Q. हिंदी में शब्दों के बाद जोड़ने वाले शब्दांशों को क्या कहते हैं ?
(a) सर्वनाम
(c) संज्ञा
(b) परसर्ग
(d) विशेषण

Q. ‘बैठक’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) बै
(c) अक
(b) बैठ
(d) क

Q. ‘कहावत’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(a) हावत
(c) कह
(b) वत
(d) आवत

Q. निम्नलिखित पद में कौन-सा पद ‘वैया’ प्रत्यय लगाने से बना है?
(a) रवैया
(c) खवैया
(b) डटैया
(d) बचैया

Q. सुहावना, लिखाई व छलिया में निहित प्रत्यय के लिए सही विकल्प का चयन कीजिये ।
(a) अवना, खायी, या
(c) आवना, ई, या
(b) वना, आई, इया
(d) आवना, आई, इया

Q. निम्न में से कौन-सा ‘लुटेरा’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ?
(a) एरा
(c) आ
(b) रा
(d) इरा

Q. आहट, आवट, आस आदि किस प्रकार के तद्धित प्रत्यय हैं ?
(a) कर्तृवाच्य
(c) भाववाचक
(b) कर्मवाच्य
(d) सम्बन्ध वाचक

Q. निम्नलिखित में से किस शब्द में तद्धित प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) वार्षिक
(b) भिड़न्त
(c) लड़ाई
(d) मिलाप

Q. धड़ाक में प्रत्यय है-
(a) अक
(b) आक
(c) अप
(d) ओंक

Q. निम्न में से ‘ई’ प्रत्यय से निर्मित शब्द कौन – सा नहीं है?
(a) मण्डली
(c) टोकरी
(b) नगरीय
(d) नाली

Similar Posts