उपसर्ग और प्रत्यय MCQ Class 8 Upsarg aur Pratyay class 8 MCQ in hindi

Q. ‘इया’ प्रत्यय से बना शुद्ध शब्द है-
(a) डबिया
(b) डिबया
(c) डिबिया
(d) डबीया
Q. कडुवाहट’ शब्द में…… प्रत्यय है।
(a) हट
(b) ट
(c) आहट
(d) आह
Q. ‘जनउला’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) ला
(b) जला
(c) नउला
(d) अउला
Q. चतुराई में कौन – सा प्रत्यय है ?
(a) अह
(c) आइ
(b) आई
(d) अऊ
Q. ‘साहित्यिक’ में कौन – सा प्रत्यय है ?
(a) इक
(b) हित्यिक
(c) सा
(d) इ
Q. ‘महिमा’ शब्द में कौन प्रत्यय है?
(a) म
(c) हिमा
(b) महि
(d) इमा
Q. एक से अधिक उपसर्गों से बना शब्द इनमें से कौन-सा है?
(a) असुरक्षित
(b) अत्याचार
(c) अधकचरा
(d) पर्याप्त
Q. ‘उत्कर्ष’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(a) उ
(b) उन्
(c) उत्
(d) उद्
Q. ‘अप्रत्याशित’ शब्द में मूल शब्द है-
(a) प्रत्याशित
(b) आशा
(c) आशित
(d) प्रत्यय
Q. ‘स्वागत’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(a) सु
(b) स्वा
(c) स्
(d) सव्
Q. विदेशी भाषा के उपसर्ग से बना हुआ शब्द इनमें से कौन-सा नहीं है?
(a) हमशक्ल
(b) सरताज
(c) उनचास
(d) लापता
Q. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ी ‘कृदन्त’ बताइए।
(a) रेंगत मनखे
(b) दऊड़
(d) खाबो
(c) पढ़ि
Q. ‘प्रत्यय’ रहित शब्द बताइए-
(a) मर्मज्ञ
(b) वैज्ञानिक
(d) कर्तव्य
(c) कृपालु
Q. निम्न में से प्रत्यय रहित शब्द है-
(a) दर्शनीय
(c) भिक्षुक
(d) अनुवाद
(b) दुर्गुण
Q. निम्नलिखित में प्रत्ययुक्त शब्द नहीं है-
(a) बोली
(c) पिपासा
(b) भाषा
(d) अंकुर
Q. निम्नलिखित में प्रत्यय युक्त शब्द है-
(a) सादर
(c) स्वभाव
(b) सावधान
(d) समझदार
Q. कौन देशज प्रत्यय का उदाहरण नहीं है?
(a) फर्राटा
(c) उच्चतर
(b) अड़ियल
(d) घुमक्कड़
Q. ‘घुमक्कड़’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) ओड़ा
(c) आक
(b) अक्कड़
(d) ऊ
Q. डिबिया शब्द में प्रत्यय है-
(a) इया
(c) आइ
(b) आ
(d) ई
Q. निम्नलिखित में से किस शब्द में तद्धित प्रत्यय लगा है ?
(a) पठनीय
(c) गन्तव्य
(b) कृपालु
(d) हँसो