स्थानीय प्रशासन एवं पंचायती राज MCQ

Sthaniya Swashasan or Panchayati Raj MCQ Questions

प्रश्न : भारत में पंचायतीराज व्यवस्था का शुभारम्भ किस वर्ष में हुआ?
(a) वर्ष 1952
(b) वर्ष 1957
(c) वर्ष 1959
(d) वर्ष 1973

प्रश्न : पंचायतीराज व्यवस्था की सर्वोच्च इकाई है-
(a) ग्राम पंचायत
(b) पंचायत समिति
(c) जिला परिषद
(d) मण्डल परिषद

प्रश्न : निम्नलिखित में से किसका संबंध पंचायतीराज से है/हैं?

  1. अनुच्छेद-40
  2. अनुच्छेद-44
  3. अनुच्छेद-243
  4. सत्तरवीं अनुसूची
    विकल्प:
    (a) केवल 2
    (b) केवल 4
    (c) 1, 3 और 4
    (d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न : अशोक मेहता समिति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस समिति का गठन वर्ष 1977 में किया गया।
  2. इस समिति ने अपनी रिपोर्ट वर्ष 1979 में प्रस्तुत की।
  3. इस समिति ने द्विस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था की सिफारिश की।
  4. इस समिति ने सिफारिश की थी कि पंचायतीराज संस्थाओं का कार्यकाल 5 वर्ष हो।
    विकल्प:
    (a) केवल 1
    (b) 2 और 4
    (c) 1 और 3
    (d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुसंगत नहीं है?
(a) अनुच्छेद-243 (Z): जिला योजना समिति का गठन
(b) अनुच्छेद-243 (R): नगरीय निकायों की संरचना
(c) अनुच्छेद-243 (S): वार्ड समितियों का गठन व संचालन
(d) अनुच्छेद-243 (ZE): महानगर योजना समिति

प्रश्न : पंचायतों की अवधि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. प्रत्येक पंचायत का कार्यकाल इसकी पहली बैठक की स्थिति से पांच वर्ष के लिए होगा।
  2. पंचायतों को 74वें संविधान संशोधन के तहत निर्वाचित प्रक्रिया के अनुसार विचिलित किया जाता है।
  3. समय पूर्ण होने के बाद पुनर्गठित पंचायत केवल नयी अवधि के लिए जारी रहेगी।

सही कथन कौन-से हैं?
(a) केवल 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न : पंचायती राज से संबंधित निम्नलिखित समितियों को काल-क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए:

  1. बी.टी.के. राव समिति (1956)
  2. बलवंत राय मेहता समिति (1957)
  3. अशोक मेहता समिति (1977)
  4. वी.एल.आर. सिंहवी समिति (1986)

सही क्रम चुनिए:
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 4, 3, 1, 2

प्रश्न : पंचायती राज की त्रि-स्तरीय प्रणाली में आते हैं:
(a) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, ब्लॉक समिति
(b) ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति, जिला परिषद
(c) ब्लॉक समिति, जिला परिषद, पंचायत समिति
(d) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद

प्रश्न : ‘पेसा (PESA) अधिनियम’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं?

  1. दिलीप सिंह भूरिया समिति ने यह अनुशंसा की कि पंचायतों का विस्तार अनुसूचित क्षेत्रों में भी होना चाहिए।
  2. वर्तमान में 9 राज्यों में यह अधिनियम लागू किया गया है।
  3. राजस्थान में यह अधिनियम वर्ष 1999 में लागू हुआ।
  4. पेसा अधिनियम 1994 में पारित किया गया।

सही कथन चुनिए:
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

प्रश्न : वार्ड सभा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं?

  1. वार्ड सभा की गणपूर्ति कुल सदस्य संख्या का 9% निर्धारित होगी।
  2. वार्ड सभा की प्रति वर्ष कम से कम एक बैठक होगी।
  3. वार्ड सभा का अध्यक्ष अनिवार्य होता है तथा वार्ड पंच की अनुपस्थिति में उपस्थित सदस्यों द्वारा बहुमत से निवाचित सदस्य वार्ड सभा का अध्यक्ष होता है।

सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 1 और 3 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न : पंचायती राज संस्था के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. 74वें संविधान संशोधन के तहत पंचायती राज संस्था को संवैधानिक दर्जा दिया गया।
  2. बलवंत राय मेहता समिति ने पंचायती राज संस्था के स्वरूप बताये।
  3. स्थानीय स्वशासन का जनक लॉर्ड रिपन को कहा जाता है।

सही कथन कौन-से हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न : पंचायतों के लिए कराए जाने वाले सभी चुनावों के संचालन का अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण निहित होता है –
(a) राज्य के राज्यपाल में
(b) राज्य निर्वाचन आयोग में
(c) भारत के निर्वाचन आयोग में
(d) जिला पंचायती राज अधिकारी में

प्रश्न : भारतीय संविधान की 11वीं अनुसूची द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को दिया गया एक विषय, निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?
(a) गैर-पारंपरिक ऊर्जा संसाधन
(b) कृषि एवं पशुपालन
(c) रक्षा क्षेत्र
(d) पुस्तकालय

प्रश्न : राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा को संशोधित कर ग्राम स्तर के स्थान पर ग्राम विकास अधिकारी, अधिकारी को प्रतिरूपित किया गया है?
(a) 92
(b) 89
(c) 90
(d) 91

प्रश्न : निम्नलिखित में से किस समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायती राज का विस्तार अधिनियम, 1996 बनाया गया?
(a) दया चौबे समिति
(b) पी.के. थुंगन समिति
(c) बी.टी. के. राव समिति
(d) दिलीप सिंह भूरिया समिति

प्रश्न : राजस्थान में पंचायतीराज के प्रथम चुनाव निम्नलिखित में से किस वर्ष हुए थे?
(a) वर्ष 1960
(b) वर्ष 1985
(c) वर्ष 1995
(d) वर्ष 2020

प्रश्न : निम्नलिखित में से किस शब्दावली का संबंध 74वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 से नहीं है?
(a) नगरपालिका
(b) पंचायत समिति
(c) नगर परिषद
(d) नगर निगम

प्रश्न : प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जिला कलेक्टर निम्नलिखित में से कौन-सा/से कार्य करता है?

  1. जिलों के वार्षिक बजट का अनुमान प्रस्तुत करना
  2. जिला प्रशासन की संपत्ति, धरातल, भवनों, इमारतों और पर्यटन स्थलों की रक्षा करना
  3. जिला पुलिस प्रशासन की वार्षिक रिपोर्टें प्राप्त करना और मुख्यालयों को भेजना
  4. जिला प्रशासन में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का निरीक्षण करना

सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2 और 4

प्रश्न : जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कलेक्टर के कार्य है/हैं:

  1. जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखना
  2. जिले में उपस्थित जेलों का निरीक्षण करना
  3. अनुशासन और पुनर्वास अधिनियम 1954 के तहत उप-कस्टोडियन की भूमिका निभाना

सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 3
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

प्रश्न : जिला नियोजन समिति के संदर्भ में असत्य कथन है –
(a) यह एक संवैधानिक समिति है।
(b) इसका अध्यक्ष जिला कलेक्टर होता है।
(c) संविधान में इसकी सदस्य संख्या निर्धारित नहीं है।
(d) इसमें 4/5 सदस्य निर्वाचित तथा 1/5 सदस्य मनोनीत व पदेन होते हैं।

प्रश्न : जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण (DRDA) का कार्यकारी निदेशक होता है –
(a) तहसीलदार
(b) उपखंड अधिकारी
(c) जिला कलेक्टर
(d) सदर कानूनगो

प्रश्न : जिला स्तर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व है –
(a) जिलाधीश का
(b) उपखंड अधिकारी का
(c) अतिरिक्त जिलाधीश का
(d) पुलिस अधीक्षक का

प्रश्न : भारत के संविधान में ‘जिला’ शब्द का प्रयोग किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
(a) अनुच्छेद-245
(b) अनुच्छेद-243
(c) अनुच्छेद-239
(d) अनुच्छेद-233

प्रश्न : निम्नलिखित में से जिलाधीश के कौन-से कर्तव्य नहीं जिला कलेक्टर के रूप में होते हैं?
(a) जिले में कृषि ऋण का वितरण
(b) पुलिस व जेलों का निरीक्षण
(c) जनगणना के कार्यों को सम्पन्न करवाना
(d) जिले में होने वाले चुनावों का नियंत्रण व निरीक्षण करना

प्रश्न : उप जिला प्रमुख अपना इस्तीफा किसको देता है?
(a) संभागीय आयुक्त को
(b) उपखंड विकास अधिकारी को
(c) जिला कलेक्टर को
(d) जिला प्रमुख को

Similar Posts