राजस्थान के ऊर्जा संसाधन MCQ

Rajasthan Urja Sansadhan MCQ Questions Answers In Hindi

Q. राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी की स्थापना कब हुई?
A) 1985
B) 1995
C) 2000
D) 2002

Q. राजस्थान का प्रथम थर्मल पावर प्लांट है?
A) सूरातगढ़
B) कोटा
C) छबड़ा
D) गिरल

Q. राजस्थान में स्थापित प्रथम गैस परियोजना है?
A) अंता
B) रामगढ़
C) रंगपुर
D) गिरल

Q. राजस्थान की प्रथम भूमिगत गैस परियोजना है?
A) नागौर
B) जोधपुर
C) जैसलमेर
D) बाड़मेर

Q. राजस्थान का प्रथम बायोगैस संयंत्र है:
A) सूरतगढ़ – श्री गंगानगर
B) रंगपुर – कोटा
C) बड़ा बाग – जैसलमेर
D) पदमपुर – श्री गंगानगर

Q. राजस्थान का प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र अमरसागर (जैसलमेर) को स्थापित किया गया:
A) 1999
B) 2000
C) 2002
D) 2004

Q. राजस्थान का प्रथम अणु शक्ति संयंत्र रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) है, किसके सहयोग से संचालित है:
A) अमेरिका
B) कनाडा
C) रूस
D) फ्रांस

Q. राजस्थान में सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्ति का स्रोत है
A) तापीय ऊर्जा
B) सौर ऊर्जा
C) पवन ऊर्जा
D) ज्वारीय ऊर्जा

Q. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम का उद्देश्य किस स्रोत का विकास करना है
A) कोयला
B) खनिज तेल
C) अणु शक्ति
D) सौर ऊर्जा

Q. राजस्थान की प्रथम लिग्नाइट परियोजना है
A) भादेसर
B) गुड़ा
C) बरसिंगासर
D) गिरल

Q. राजस्थान स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना हुई
A) 1985
B) 1995
C) 2000
D) 2005

Q. राजस्थान में बायोमास ऊर्जा की बहुत अधिक संभावना है क्योंकि
A) रेगिस्तान क्षेत्र उपलब्ध है
B) सूर्य की गर्मी उपलब्ध है
C) पशु उपलब्ध हैं
D) सरसों की भूसी उपलब्ध है

Q. निम्नलिखित में से सही है
A) सौर ऊर्जा नीति – 2011
B) पवन ऊर्जा नीति – 2012
C) बायोमास नीति – 2010
D) उपरोक्त सभी

Similar Posts