राजस्थान के उद्योग Question

Q. राजस्थान की आर्थिक राजधानी है:
A) कोटा
B) जयपुर
C) भीलवाड़ा
D) अलवर
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा गलत है:
A) हिंदुस्तान मशीन टूल्स – अजमेर
B) सफेद सीमेंट – गोटन
C) उर्वरक – अलवर
D) विद्युत मीटर – जयपुर
Q. राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स लिमिटेड की स्थापना कब हुई?
A) 1964
B) 1965
C) 1966
D) 1967
Q. राजस्थान में सर्वप्रथम वनस्पति घी फैक्ट्री भीलवाड़ा में कब खोली गई?
A) 1964
B) 1965
C) 1966
D) 1967
Q. भिवाड़ी चर्चित है:
A) सेंट गोबैन ग्लास फैक्ट्री के कारण
B) फार्मेसी के कारण
C) टोयोटा मोटर्स के कारण
D) सभी गलत
Q. राजस्थान की प्रथम सूती वस्त्र मिल ‘कृष्णा लिमिटेड’ की स्थापना कब हुई?
A) 1889
B) 1890
C) 1892
D) 1899
Q. राजस्थान की सबसे बड़ी मिल जो निवेश के आधार पर है:
A) द कृष्णा
B) महाराज उम्मेद
C) मेवाड़ टैक्सटाइल्स
D) आदित्य टैक्सटाइल्स
Q. भारत का प्रथम सफेद सीमेंट कारखाना गोटन (नागौर) है, इसकी स्थापना कब हुई?
A) 1984
B) 1985
C) 1993
D) 1998
Q. राजस्थान का सबसे बड़ा उर्वरक संयंत्र, श्रीराम केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड है?
A) नागौर
B) चित्तौड़गढ़
C) अजमेर
D) कोटा
Q. निम्न में से कौन-सा गलत है?
A) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड – 1966
B) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड – 1967
C) हिंदुस्तान मशीन टूल्स – 1967
D) सांभर साल्ट लिमिटेड – 1965
Q. राजस्थान का प्रथम निर्यात संवर्धन एवं औद्योगिक पार्क (EPIP) सीतापुरा की स्थापना कब हुई?
A) 1998
B) 1999
C) 1997
D) 2000
Q. वह EPIP जो NH 8 पर स्थित है?
A) सीतापुरा
B) बोरानाडा
C) नीमराना
D) भिवाड़ी
Q. राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति कब घोषित हुई?
A) 24 जून 1978
B) 4 जून 1994
C) 4 जून 1998
D) 25 दिसंबर 1998
Q. राजसीको की स्थापना हुई है
A) 1951
B) 1955
C) 1961
D) 1980
Q. राजस्थान राज्य सहकारी बुनकर संघ की स्थापना हुई
A) 1957
B) 1961
C) 1980
D) 1985