प्रजामंडल आंदोलन राजस्थान MCQ Online Test

Rajasthan prajamandal aandolan mcq online test

Q. हीरालाल शास्त्री ने सितम्बर, 1942 में किसके साथ ‘जेन्टलमेन एग्रीमेंट’ किया?
(a) मिर्जा हुसैन
(b) मिर्जा इस्माइल
(c) मिर्जा अहमद
(d) मिर्जा इक़बाल

Q. 1918 में दिल्ली के चाँदनी चौक में स्थित मारवाड़ी पुस्तकालय में ‘राजपूताना मध्य भारत सभा’ की स्थापना किसने की?
(a) रघुनाथ बेहल
(b) जमनालाल बजाज
(c) हीरालाल शास्त्री
(d) बालमुकुंद बिस्सा

Q. राज्य का वह प्रजामंडल जिसका गठन राज्य से बाहर हुआ?
(a) जोधपुर
(b) बूंदी
(c) जयपुर
(d) बीकानेर

Q. ‘प्रथम प्रतिज्ञा मंत्रे नम:’ गीत लिखा
(a) हीरालाल शास्त्री ने
(b) जमनालाल बजाज ने
(c) जय नारायण व्यास ने
(d) माणिक्यलाल वर्मा ने

Q. बालिका विद्यालय व कबीर विद्यालय की स्थापना सर्वहितकारी सभा ने की थी, जिसका संबंध है
(a) मारवाड़ प्रजामंडल से
(b) बीकानेर प्रजामंडल से
(c) जैसलमेर प्रजामंडल से
(d) मेवाड़ प्रजामंडल से

Q. मेवाड़ प्रजामंडल का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ?
(a) भीलवाड़ा
(b) चित्तौड़गढ़
(c) उदयपुर
(d) राजसमंद

Q. किस प्रजामंडल द्वारा वर्ष 1932 में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया?
(a) जयपुर
(b) मेवाड़
(c) बीकानेर
(d) मारवाड़

Q. टोंक आंदोलन का संबंध किस प्रजामंडल से है?
(a) जयपुर
(b) मेवाड़
(c) बूंदी
(d) मारवाड़

Q. राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कहाँ पर की गई थी?
(a) अजमेर
(b) ग्वालियर
(c) वर्धा
(d) उदयपुर

Q. निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किस प्रजामंडल का गठन हुआ?
(a) मेवाड़ 1938
(b) जयपुर 1931
(c) बीकानेर 1936
(d) जोधपुर 1941

Q. माणिकलाल वर्मा के प्रयासों से अखिल भारतीय देशी लोक राज्य परिषद् का सातवाँ अधिवेशन पंडित जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में कहाँ हुआ?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर

Q. झालावाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसने की?
(a) मोतीलाल भव्य
(b) गौरीशंकर
(c) कृष्णदत्त
(d) त्रिलोकचन्द माथुर

Q. त्रिलोकचन्द माथुर ने किस प्रजामंडल की स्थापना की?
(a) भरतपुर 1938
(b) करौली 1938
(c) अलवर 1938
(d) धौलपुर 1936

Q. नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना कहाँ की गई?
(a) धौलपुर
(b) अलवर
(c) भरतपुर
(d) करौली

Q. भूलेन्द्र त्रिवेदी ने किस रियासत में प्रजामंडल की स्थापना में अपनी भूमिका निभाई?
(a) बांसवाड़ा
(b) ईडर
(c) करौली
(d) सिरोही

Q. किशनगढ़ प्रजामंडल की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1939
(b) वर्ष 1943
(c) वर्ष 1937
(d) वर्ष 1941

Q. मेवाड़ प्रजामंडल का महामंत्री किसे बनाया गया?
(a) बलवंत सिंह मेहता
(b) मोहनलाल सुखाड़िया
(c) भगीलाल पाणड्या
(d) माणिकलाल वर्मा

Q. डूँगरपुर प्रजामंडल में रासटापाल हत्याकांड कब हुआ था?
(a) 9 जून, 1946
(b) 21 जुलाई, 1947
(c) 19 जून, 1947
(d) 14 मार्च, 1946

Q. निम्नलिखित में से कौन मारवाड़ प्रजामंडल से संबंधित नहीं है?
(a) भवानीलाल सर्राफ
(b) अभयचंद्र जैन
(c) रघुवरदयाल गोयल
(d) अचलेश्वर प्रसाद

Q. जेंटलमैन एग्रीमेंट के विरोध में आजाद मोर्चा का गठन किसने किया?
(a) कर्पूरचंद पाटनी
(b) दौलतमल
(c) बाबा हरिश्चंद्र
(d) जमनालाल बजाज

Q. जेसलमेर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?
(a) सामरथ गोप
(b) रघुनाथसिंह
(c) मालूराम व्यास
(d) कानिमल चौधरी

Q. अलवर प्रजामंडल का अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(a) भवानीशंकर शर्मा
(b) कुंजबिहारी मोदी
(c) पं. नयनूराम शर्मा
(d) लक्ष्मणरव त्रिपाठी

Q. भरतपुर प्रजामंडल का द्वितीय अधिवेशन किस स्थान पर आयोजित किया गया?
(a) भरतपुर
(b) बयाना
(c) कामां
(d) डीग

Q. कोटा प्रजामंडल के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) हाजी फैज मोहम्मद
(b) पं. अचिन हरि
(c) यमुना प्रसाद
(d) पं. नयनूराम शर्मा

Similar Posts