राजस्थान में 1857 की क्रांति MCQ Quiz

1857 ki Kranti Rajasthan MCQ in Hindi

Q. नीमच के विद्रोह की तिथि क्या थी?
(a) 2 जून
(b) 3 जून
(c) 28 मई
(d) 31 मई

Q. नीमच छावनी से बग़ावती सैनिक दिल्ली जाते समय किस छावनी में पहुँचे?
(a) निंबाहेड़ा
(b) कोटा
(c) देवली
(d) नसीराबाद

Q. 1857 की क्रांति में किस भारतीय ने अंग्रेजों द्वारा शपथ भंग करने के संदर्भ में कहा था कि उन्हें औवेध शपथ नहीं माननी चाहिए?
(a) हाकिम अहमद
(b) तात्या टोपे
(c) अहमद अली बेग
(d) प्रताप सिंह

Q. 1857 विद्रोह के समय जोधपुर के महाराजा तख़्तसिंह ने किसके नेतृत्व में सेना अजमेर भेजी?
(a) कुशल राज सिंहवी
(b) अर्जुन सिंह
(c) राव रामचंद्र
(d) हीरालाल

Q. 1857 की क्रांति में अंग्रेजों और जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला कौन था?
(a) तात्या टोपे
(b) टोंक के नवाब वजीर खान
(c) महाराजा रामसिंह
(d) आउवा के ठाकुर कुशल सिंह

Q. 1857 के विद्रोह के समय जोधपुर के महाराजा कौन थे?
(a) महाराजा तख़्त सिंह
(b) महाराजा राम सिंह
(c) महाराजा अजीत सिंह
(d) महाराजा जसवंत सिंह

Q. 1857 की क्रांति में कौनसे युद्ध में जोधपुर का राजनीतिक एजेंट मेसन मारा गया था?
(a) नसीराबाद का युद्ध
(b) नीमच का युद्ध
(c) कोटा का युद्ध
(d) चेलावास का युद्ध

Q. कुशल सिंह की पराजय के बाद ब्रिटिश सेना ने आउवा पर कब कब्जा किया?
(a) 24 जनवरी, 1858
(b) 26 फरवरी, 1858
(c) 20 जनवरी, 1858
(d) 24 दिसंबर, 1858

Q. ‘बिछीड़ा’ नामक स्थान किससे संबंधित है?
(a) मुगल राजपूत युद्ध
(b) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम
(c) भौतिक चित्रण
(d) जलविद्युत परियोजना

Q. किस स्थान पर आउवा के ठाकुर कुशालसिंह ने अपना अंतिम समय व्यतीत किया?
(a) कोठारिया
(b) आउवा
(c) उदयपुर
(d) नीमच

Q. 8 सितंबर, 1857 को किस स्थान पर ठाकुर कुशालसिंह की सेना ने जोधपुर की राज्यीय सेना को पराजित किया?
(a) आसोप
(b) गूलर
(c) बिछीड़ा
(d) खेड़ोजी

Q. 20 जनवरी, 1858 को किस अंग्रेज शासक ने आउवा पर आक्रमण किया?
(a) पी.टी. पैग
(b) कैप्टन लुडलो
(c) चार्ल्स मैटकॉफ
(d) कर्नल होम्स

Q. आउवा के किले में किस ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट की हत्या कर दी गई थी?
(a) मॉक मेसन
(b) मेजर बर्टन
(c) कैप्टन शावर्स
(d) पैट्रिक लॉरेंस

Q. 1857 के विद्रोह के समय आउवा के ठाकुर कुशालसिंह को मेवाड़ के किस स्थान के सामंत ने अपने यहां शरण दी?
(a) कोठारिया
(b) भींडर
(c) बदनौर
(d) आमेट

Q. किस वर्ष में आउवा का युद्ध हुआ?
(a) 1800
(b) 1850
(c) 1857
(d) 1875

Q. 1857 के विद्रोह के समय भीमजी चारण को किस राव (सामंत) ने शरण दी थी?
(a) केसरीसिंह
(b) जोधसिंह
(c) रणजीत सिंह
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q. 1857 की क्रांति के समय मण्डोर का युद्ध किनके बीच हुआ था?
(a) मारवाड़ एवं आउवा
(b) मारवाड़ एवं आमीनिवास
(c) मारवाड़ एवं आसोप
(d) मारवाड़ एवं कोठारिया

Q. किस छावनी के सैनिक दस्तों ने 21 अगस्त, 1857 को ‘चलो दिल्ली मारो फिरंगी’ नारे के साथ बगावत की?
(a) नसीराबाद
(b) मेरठ
(c) नीमच
(d) एरिनपुरा

Q. मेवात में 1857 की क्रांति के दौरान किसने नेतृत्व प्रदान किया?
(a) अहमदुल्ला
(b) गुलाम गौस
(c) सदरुद्दीन
(d) मुल्ला सली

Q. राजस्थान के राजाओं में वह कौन शासक था, जो अपनी सेना के साथ 1857 के संग्राम की सहायता हेतु राज्य से बाहर गया?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) बीकानेर

Q. 1857 क्रांति को दबाने के लिए, बीकानेर के किस शासक ने अंग्रेजों को सैन्य सहायता दी?
(a) सरदार सिंह
(b) रतन सिंह
(c) गंगा सिंह
(d) डूंगर सिंह

Q. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कोटा महाराज की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी थी?
(a) बूंदी
(b) करौली
(c) झालावाड़
(d) जयपुर

Q. करौली राज्य ने 1857 के विद्रोह के दौरान किसकी सहायता हेतु अपनी सेना भेजी?
(a) मेवाड़
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) जोधपुर

Similar Posts