राजस्थान किसान आंदोलन के प्रश्न MCQ

Rajasthan Kisan Andolan MCQ Questions In Hindi

Q मीणा सुधार समिति की स्थापना कब की गई?
(a) अप्रैल, 1944
(b) जुलाई, 1942
(c) अक्टूबर, 1946
(d) सितंबर, 1945

Q सिरोही राज्य में एकी आंदोलन का संबंध मुख्यतः किन जनजातियों से था?
(a) भील व सहारिया
(b) भील व गरासिया
(c) सहारिया व गरासिया
(d) भील व मीणा

Q मानगढ़ हत्याकांड वर्तमान राजस्थान के किस जिले में हुआ था?
(a) बांसवाड़ा
(b) डूंगरपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) झालावाड़

Q ‘आदिवासियों के मसीहा’ उपनाम से प्रसिद्ध हैं:
(a) गोविंद गुरु
(b) गोतमेश्वर
(c) मोतीलाल तेजावत
(d) माणिक्यलाल वर्मा

Q अंग्रेजी, मेवाड़ एवं मारवाड़ तीनों संयुक्त सेनाओं ने मिलकर किस जनजाति के विद्रोह का दमन किया?
(a) मेर
(b) मीणा
(c) भील
(d) सहारिया

Q वागड़ क्षेत्र के भील व गरासियों को संगठित करने हेतु ‘सम्प सभा’ की स्थापना किसने की थी?
(a) मोतीलाल तेजावत
(b) मोतीलाल पंड्या
(c) भूरालाल वया
(d) गुरु गोविंद गिरी

Q गुजरात के ईडर में मोतीलाल तेजावत व उनके अनुयायियों पर मेवाड़ भील कोर ने किसके नेतृत्व में गोलियां चलाईं?
(a) मेजर बर्टन
(b) मेजर साटन
(c) कर्नल वेड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q ‘मेवाड़ पुकार’ 21 सूत्री मांगपत्र का संबंध किससे था?
(a) मोतीलाल तेजावत
(b) माणिक्यलाल वर्मा
(c) विजय सिंह पथिक
(d) साधु सीताराम दास

Q भीलों द्वारा वसूला जाने वाला ‘बोलाई कर’ का संबंध था:
(a) चौकीदारी कर
(b) पेयजल कर
(c) सिंचाई कर
(d) सुरक्षा कर

Q मेरवाड़ा बटालियन का गठन कब किया गया?
(a) 1822 ई.
(b) 1830 ई.
(c) 1825 ई.
(d) 1842 ई.

Q मेवाड़ के भील क्षेत्रों में किन स्थानों पर दो छात्रावास स्थापित किए गए?
(a) उदयपुर व बांसवाड़ा
(b) उदयपुर व पोसीना (गुजरात)
(c) खरवाड़ा व कोटड़ा
(d) पोसीना (गुजरात) व खेड़वाड़ा

Q ‘जरायम पेशा कानून’ के विरोध में किस जनजाति ने आंदोलन किया था?
(a) भील
(b) मेर
(c) मीणा
(d) सहारिया

Q जरायम पेशा कानून के तहत कितने वर्ष की आयु से अधिक मीणा स्त्रीपुरुष को प्रतिदिन पुलिस थाने में उपस्थिति देनी पड़ती थी?
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष

Q निम्नलिखित में से मांगा प्रजाति सुधार समिति से संबंधित कौन है?
(a) छोटूराम झरवाल
(b) महादेवराम पखड़ी
(c) जवाहरराम मीणा
(d) उपर्युक्त सभी

Q निम्नलिखित में से किस जैन मुनि ने एक ग्रंथ की रचना कर मीणा जाति को जागरूक करने का प्रयास किया?
(a) जिनभद्र सूरी
(b) जिनप्रभ सागर
(c) माणक सागर
(d) हेमचंद्र

Q अप्रैल, 1944 में किस स्थान पर मीणाओं का एक सम्मेलन हुआ था जिसमें मीणा सुधार समिति की स्थापना की गई?
(a) कोटड़ा
(b) देवला
(c) भानगढ़
(d) रामगढ़

Q जयपुर राज्य ने किस वर्ष जरायम पेशा कानून को लागू किया?
(a) 1924
(b) 1930
(c) 1935
(d) 1944

Q 1841 में गठित मेवाड़ भील कोर का मुख्यालय कहाँ स्थापित किया गया?
(a) ब्यावर
(b) खरवाड़ा
(c) अजमेर
(d) उदयपुर

Q मानगढ़ हत्याकांड किस वर्ष हुआ था?
(a) वर्ष 1903
(b) वर्ष 1907
(c) वर्ष 1911
(d) वर्ष 1913

Q 1942 में दिल्ली में हुए अखिल भारतीय मीणा क्षेत्रीय महासभा के अधिवेशन में जयपुर से किसने भाग नहीं लिया था?
(a) भैरवलाल
(b) बिहारीलाल
(c) सुल्तान मीणा
(d) सटाराम

Q गुरु गोविंद गिरी ने अपना अंतिम समय किस स्थान पर बिताया था?
(a) बसाड़ा, डूंगरपुर
(b) ईडर, गुजरात
(c) कम्बोई, गुजरात
(d) सूथ, बांसवाड़ा

Q राजस्थान में मीणाओं पर लगाए गए सभी प्रतिबंध कब समाप्त किए गए?
(a) वर्ष 1947 में
(b) वर्ष 1950 में
(c) वर्ष 1952 में
(d) वर्ष 1956 में

Q ‘मेवाड़ की पुकार’ किस आंदोलन से संबंधित है?
(a) मीणा आंदोलन
(b) एकी आन्दोलन
(c) बिजौलिया आंदोलन
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q मानगढ़ पहाड़ी पर हत्याकांड कब हुआ?
(a) 10 नवम्बर, 1913
(b) 12 नवम्बर, 1913
(c) 13 नवम्बर, 1913
(d) 17 नवम्बर, 1913

Similar Posts