Rajasthan Geography Quiz topic wise

Rajasthan Geography Quiz topic wise

Q. निम्न में से कौनसी राजस्थान में बोई जाने वाली रबी की तिलहन फसल है?
(1) मूंगफली
(2) सोयाबीन
(3) राय
(4) अरंडी

Q. तालछापर एवं पड़ीहारा रण क्षेत्र है
(1) घघर क्षेत्र में
(2) शेखावाटी क्षेत्र में
(3) गोडवाड़ बेसिन में
(4) नागौर क्षेत्र में

Q. राजस्थान के किस स्थान पर राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र (NMRC) की स्थापना की गई है?
(1) सेवर (भरतपुर)
(2) बाकलिया (नागौर)
(3) तबीजी (अजमेर)
(4) रामसर (जैसलमेर)

Q. ‘खड़ीन’ वर्षा जल संचयन की पारंपरिक विधि प्रचलित है
(1) अलवर में
(2) सीकर में
(3) जैसलमेर में
(4) नागौर में

Q. पश्चिमी दिशाओं से राजस्थान में होने वाली वर्षा क्या कहलाती है?
(1) मावठ
(2) सैंठ
(3) जीवंत
(4) पूर्वाई

Q. राजस्थान के किस जिले में छबड़ा तापीय ऊर्जा केंद्र स्थित है?
(1) झालावाड़
(2) कोटा
(3) बारां
(4) सवाई माधोपुर

Q. राजस्थान में ग्रीष्म ऋतु में पश्चिम से पूर्व की ओर चलने वाली गर्म व शुष्क हवाएँ कहलाती हैं
(1) भभूला
(2) लू
(3) पूर्वाई
(4) मानसूनी हवा

Q. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का संबंध किससे है?
(1) बालिका शिक्षा
(2) ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण
(3) श्रमिक कौशल
(4) ग्रामीण विद्युतिकरण

Q. निम्न में से कौनसा राजस्थान में मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है?
(1) अति चारण
(2) जनसंख्या दबाव
(3) वनोंन्मूलन
(4) सौर ऊर्जा उत्पादन

Q. राजस्थान में सर्वप्रथम सीमेंट कारखाने की स्थापना कहाँ हुई?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) लाखेरी
(3) मोडक
(4) निम्बाहेड़ा

Q. राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है
(1) राजसमंद झील (राजसमंद)
(2) पिछोला झील (उदयपुर)
(3) जयसमंद झील (उदयपुर)
(4) आनासागर झील (अजमेर)

Q. निम्न में से राजस्थान में कौनसा अधिसूचित ‘विशेष आर्थिक क्षेत्र’ (SEZ) बीकानेर से संबंधित है?
(1) जेनेफर इंफ्रास्ट्रक्चर
(2) सोमानी सेरेमिक्स
(3) महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी
(4) आर.एन.बी. इंफ्रास्ट्रक्चर

Q. राजस्थान की पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई है
(1) 1050 किमी.
(2) 1020 किमी.
(3) 1010 किमी.
(4) 1070 किमी.

Q. राजस्थान का कौनसा शहर ‘वस्त्रनगरी’ के रूप में विख्यात है?
(1) पाली
(2) भीलवाड़ा
(3) अलवर
(4) ब्यावर

Similar Posts