लुसेंट सामान्य ज्ञान 1000 क्वेश्चन Lucent Gk 1000 Questions In Hindi

Q. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) टिटिकाका झील – बोलीविया पेरू
(b) ज्वीलिंग झील – ईरान
(c) रिचर्ड झील – रूस
(d) अथाबास्का झील – कनाडा
Q. रूक्का झील क्षेत्र (तंजानिया) निम्नलिखित में से किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) अभ्रक
(b) कोयला
(c) लौह अयस्क
(d) सोना
Q. एशिया महाद्वीप के महत्वपूर्ण मरुस्थल पर विचार कीजिए
- अरब का मरुस्थल
- तिब्बत का मरुस्थल
- गोभी का मरुस्थल
- थार का मरुस्थल
उपरोक्त में से कौनसे प्रमुख मरुस्थल हैं?
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Q. निम्नलिखित में किसे “एक हजार झीलों का देश” कहा जाता है?
(a) फिनलैंड
(b) स्वीडन
(c) ग्रीनलैंड
(d) यू.एस.ए.
Q. निम्नलिखित झीलों में से कौनसी पूर्णतः यू.एस.ए. में स्थित है?
(a) मिशिगन झील
(b) ह्यूरन झील
(c) सुपीरियर झील
(d) ईरी झील
Q. निम्नलिखित पर्वत श्रृंखलाओं पर विचार कीजिए
- तियानशान पर्वत श्रृंखला
- क्यूनलुन पर्वत श्रृंखला
- काराकोरम पर्वत श्रृंखला
उपरोक्त में से कौनसी पर्वत श्रृंखलाएं एशिया महाद्वीप में स्थित हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Q. निम्नलिखित झीलों को क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए:
- ग्रेट बियर
- बैकाल
- विक्टोरिया
- सुपीरियर
सही विकल्प:
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 2, 1 , 4
(d) 1, 2, 3, 4
Q. निम्नलिखित झीलों में से कौनसी विश्व की प्राचीनतम तथा सबसे गहरी झील है?
(a) बैकाल झील
(b) ह्यूरन झील
(c) विक्टोरिया झील
(d) विनिपेग झील
Q. ब्राजील में उत्तर से दक्षिण की ओर भौगोलिक प्रदेशों का सही अनुक्रम क्या है?
(a) अमेजन बेसिन, माटो ग्रोसो पठार, ब्राजील उच्च भूमि, कैंपोज
(b) अमेजन बेसिन, ब्राजील उच्च भूमि, कैंपोज, माटो ग्रोसो पठार
(c) ब्राजील उच्च भूमि, माटो ग्रोसो पठार, अमेजन बेसिन, कैंपोज
(d) माटो ग्रोसो पठार, कैंपोज, ब्राजील उच्च भूमि, अमेजन बेसिन
Q. तकलामाकान मरुस्थल स्थित है:
(a) अफगानिस्तान में
(b) चीन में
(c) कजाखिस्तान में
(d) मंगोलिया में
Q. भूमध्य रेखा (Equator) के नीचे स्थित विश्व का प्रमुख गर्त कौनसा है?
(a) मिडऑशनिक गर्त
(b) मेरियाना गर्त
(c) प्यूर्टो गर्त
(d) सोंडा गर्त
Q. निम्नलिखित में से कौनसी तीन गर्म जलधाराएं हैं?
(a) गल्फस्ट्रीम, फॉकलैंड, बंग्वेला
(b) ओयोशिओ, क्यूरोशिओ, बाजीफ
(c) गल्फस्ट्रीम, मोजाम्बिक, फ्लोरिडा
(d) ओयोशिओ, ओयाशिओ, मोजाम्बिक
Q. निम्नलिखित में से कौनसी जलधारा अन्य से भिन्न है?
(a) लैब्राडोर
(b) ऐगुलहास
(c) पूर्वी ग्रीनलैंड
(d) कनारी
Q. पश्चिम नहर किनकिन राज्यों में फैली है?
कथन 1: बकिघम नहर आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु राज्यों में फैली है।
कथन 2: बकिघम नहर राष्ट्रीय जलमार्ग 4 का एक भाग है।
सही विकल्प:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Q. विश्व की प्रमुख नहरों को लंबाई के अनुसार बड़े से छोटे क्रम में सजाइए:
1. पनामा नहर
2. स्वेज नहर
3. कील नहर
सही विकल्प:
(a) 2, 3, 1
(b) 3, 1, 2
(c) 3, 2, 1
(d) 1, 2, 3
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन 1: प्रशांत महासागर का आकार त्रिभुज के समान है।
कथन 2: हिंद महासागर का आकार अंग्रेजी के अक्षर M के समान है।
सही विकल्प:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Q. सुपीरियर व ह्यूरन झीलों को जोड़ने वाली नहर कौनसी है?
(a) ईरी
(b) वेलैंड
(c) सू
(d) स्वेज
Q. ह्यूरन व ईरी झीलों को जोड़ने वाली नहर कौनसी है?
(a) वेलैंड
(b) ईरी
(c) सू
(d) पनामा
Q. ईरी व ओंटारियो झीलों को जोड़ने वाली नहर कौनसी है?
(a) ईरी
(b) सू
(c) कील
(d) वेलैंड
D
Q. कोरिओलिस बल का मान अधिकतम कहाँ होता है?
(a) विषुवत रेखा पर
(b) कर्क रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) ध्रुवीय क्षेत्र पर
Q. व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं?
(a) विषुवतीय निम्न दाब क्षेत्र से
(b) ऊष्ण कटिबंधीय उच्च दाब क्षेत्र से
(c) अर्धध्रुवीय निम्न दाब क्षेत्र से
(d) ध्रुवीय उच्च दाब क्षेत्र से
Q. निम्नलिखित में से कौनसी गतिज वायुदाब पेटी है?
(a) विषुवतीय निम्न दाब पेटी
(b) दक्षिणी ऊष्ण कटिबंधीय उच्च दाब पेटी
(c) उत्तरी ध्रुवीय उच्च दाब पेटी
(d) दक्षिणी ध्रुवीय उच्च दाब पेटी
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- उत्तरी हिंद महासागर में ग्रीष्मकाल के दौरान दक्षिणी पश्चिमी मानसून जलधारा प्रवाहित होती है।
- उत्तरी हिंद महासागर में शीतकाल के दौरान उत्तरपूर्वी मानसून जलधारा प्रवाहित होती है।
उपयुक्त कथनों/कथन में से कौनसा सत्य है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Q. निम्नलिखित में से कौनसी घासभूमि शीतोष्ण कटिबंधीय घासभूमि नहीं है?
(a) प्रेयरीज
(b) स्टेपीज
(c) डाउनस
(d) सवाना
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- कैप्टेरी घासभूमि का विस्तार न्यूजीलैंड में है।
- कैप्टेरी घासभूमि एक ऊष्ण कटिबंधीय घासभूमि है।
उपयुक्त में से कौनसा/कौनसे कथन सत्य है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 व 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Q. पूरब की गर्म धारा के रूप में किस जलधारा को जाना जाता है?
(a) एल स्ट्रीम
(b) कुशीओशी
(c) अलास्का
(d) मैडागास्कर
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- उत्तरी गोलार्द्ध में समुद्री जलधाराएँ घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में प्रवाहित होती हैं।
- दक्षिणी गोलार्द्ध में समुद्री जलधाराएँ घड़ी की सुई की दिशा में प्रवाहित होती हैं।
इनमें से कौनसा/कौनसे कथन सत्य है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Q. निम्न में से कौनसा शुभ संयोग है?
महासागर जलधारा
(a) उत्तरी प्रशांत – ओयोशियो
(b) दक्षिणी अटलांटिक – ब्राजील
(c) दक्षिणी हिंद – तस्मानिया
(d) दक्षिणी प्रशांत – हमबोल्ट