राजस्थान भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न Quiz

Rajasthan Geography  Question Quiz

Q माही परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त योजना है?
(a) राजस्थान तथा गुजरात
(b) राजस्थान तथा हरियाणा
(c) राजस्थान तथा पंजाब
(d) राजस्थान तथा मध्यप्रदेश

Q जनजातीय क्षेत्रों के लिए निम्न में से कौनसी सिंचाई परियोजना सबसे अधिक लाभदायक है?
(a) जाखम
(b) बीसलपुर
(c) पांचना
(d) चोली

Q राजस्थान का वह जिला जिसमें जवाई बांध स्थित है?
(a) जैसलमेर
(b) जयपुर
(c) पाली
(d) जोधपुर

Q जसवंत सागर, हेमावास बांध, जवाई बांध एवं सरदार समंद बांध किस नदी बेसिन में आते हैं?
(a) लूनी
(b) बनास
(c) जवाई
(d) माही

Q जल शक्ति अभियान कब प्रारंभ हुआ?
(a) 1 जुलाई, 2019
(b) 2 अगस्त, 2019
(c) 2 जनवरी, 2020
(d) 17 अक्टूबर, 2019

Q झालावाड़ जिले में कौनसी परियोजना का निर्माण नहीं किया गया है?
(a) भीम सागर
(b) सावन-भादों परियोजना
(c) छप्पी परियोजना
(d) हरिश्चन्द्र सागर

Q धौलपुर लिफ्ट सिंचाई व पेयजल परियोजना किस नदी पर प्रस्तावित हैं?
(a) कालीसिल
(b) गंभीर
(c) चंबल
(d) पार्वती

Q ल्हासी सिंचाई परियोजना किस जिले में बनाई जा रही है?
(a) झालावाड़
(b) बूंदी
(c) कोटा
(d) बारां

Q राज्य की लंबित पड़ी ‘बत्तीसा नाला सिंचाई परियोजना’ किस जिले से संबंधित हैं?
(a) सिरोही
(b) पाली
(c) जालौर
(d) बाड़मेर

Q राजस्थान का चेरापूंजी कहाँ जाता है?
(a) उदयपुर
(b) झालावाड़
(c) बारां
(d) कोटा

Q नदियों को आपस में जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने किस नदी को बनास नदी से जोड़ने का निर्णय लिया है?
(a) बेड़च नदी
(b) गंभीर नदी
(c) पश्चिमी बनास
(d) ब्रह्माणी नदी

Q राजस्थान में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है?
(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) उत्तरी क्षेत्र
(c) दक्षिणी क्षेत्र
(d) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र

Q राज्य में फसलों में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र किस फसल का हैं?
(a) राई व सरसों
(b) कपास
(c) गेहूँ
(d) चना

Q अक्षय जल वाटर एटीएम का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) जोधपुर

Q जयपुर की किस नदी को पुनर्जीवित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है?
(a) द्रव्यवती नदी
(b) रतन गंगा
(c) माशी
(d) बांडी

Q राणा प्रताप सागर बाँध किस जिले में है?
(a) कोटा
(b) बूंदी
(c) भानपुरा
(d) चित्तौड़गढ़

Q काली सिंचाई परियोजना किस जिले में निर्माणाधीन है?
(a) बूंदी
(b) बारां
(c) कोटा
(d) झालावाड़

Q भाखड़ा बाँध को “पुनरुत्थित भारत का नवीन मंदिर व एक चमत्कारी विराट वस्तु” की संज्ञा किसने दी?
(a) गोविंद वल्लभ पंत
(b) गुलजारी लाल नंदा
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) एम. विश्वेश्वरैया

Q भाखड़ा नहर से सर्वाधिक जल व सिंचाई सुविधा किस जिले को प्राप्त होती है?
(a) गंगानगर
(b) हनुमानगढ़
(c) चूरू
(d) बीकानेर

Q राज्य में तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है?
(a) पूर्वी
(b) दक्षिण तथा दक्षिण-पूर्वी
(c) पश्चिमी
(d) उत्तरी

Q राजस्थान में सर्वाधिक बाँध किस नदी पर बने हुए हैं?
(a) माही
(b) चम्बल
(c) बनास
(d) कालीसिंध

Q माही नदी पर कडाना बाँध कहाँ निर्मित किया गया है?
(a) बाँसवाड़ा
(b) गुजरात
(c) डूंगरपुर
(d) उदयपुर

Similar Posts