मानव शरीर MCQ

Human Body GK MCQ Questions in hindi

Q. पेशियों के संकुचन और शिथिलन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) इसमें Zn²⁺ आयन की गति शामिल होती है।
(b) इसमें रक्त का Ca²⁺ आयन शामिल होता है।
(c) इसमें पेशीय जालिका (SR) से Ca²⁺ का विमुक्त होना और पुनः पम्प किया जाना शामिल होता है।
(d) इसमें Na और K का विनिमय शामिल होता है।

Q. मानव शरीर में सबसे लम्बी हड्डी है –
(a) अल्ना
(b) ह्यूमरस
(c) फीमर
(d) टिबिया

Q. मनुष्य के शरीर में पैरों की हड्डियाँ हैं –
(a) ह्यूमरस तथा ऊल्ना
(b) फीबुला तथा टिबिया
(c) फीबुला तथा ह्यूमरस
(d) टिबिया तथा बाह्यकर्णकोष्ठिका

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी हड्डी मानव कान का भाग नहीं है?
(a) रकाब
(b) ककुब
(c) स्तूप
(d) उपास्थि

Q. मानव रक्तदान के कौन-सा रक्त वर्ग सार्वभौमिक दाता होता है?
(a) B⁺ वर्ग
(b) O वर्ग
(c) AB नकारात्मक
(d) A⁺ वर्ग

Q. मानव रक्त यदि अम्लीय (निम्न pH) हो जाए, तो क्या होगा?
(a) हीमोग्लोबिन की ऑक्सीजन वहन क्षमता बढ़ जाएगी
(b) हीमोग्लोबिन की ऑक्सीजन वहन क्षमता कम हो जाएगी
(c) RBC गणना बढ़ जाएगी
(d) RBC गणना कम हो जाएगी

Q. मानव शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है –
(a) ऑक्सीजन का परिवहन करना
(b) जीवाणुओं को नष्ट करना
(c) रक्त अल्पता को रोकना
(d) लोहा को उपयोगी बनाना

Q. जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतः उसका रक्तचाप –
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) उतना ही रहता है
(d) बदलता रहता है

Q. AB रक्त समूह में –
(a) एंटीजन उपस्थित नहीं होते
(b) एंटीबॉडी उपस्थित नहीं होते
(c) ना तो एंटीजन और ना ही एंटीबॉडी पाए जाते हैं
(d) एंटीजन तथा एंटीबॉडी दोनों पाए जाते हैं

Q. वयस्कों में सामान्य रूप से हृदय के धड़कने की दर क्या होती है?
(a) 60–100 धड़कन/मिनट
(b) 50–80 धड़कन/मिनट
(c) 120–180 धड़कन/मिनट
(d) 75–120 धड़कन/मिनट

Q. यदि दोनों जनकों का रक्त वर्ग AB हो, तो उनके बच्चों को संभावित रक्त वर्ग होंगे –
(a) A, B, AB और O
(b) A, B और AB
(c) A और B
(d) A, B और O

Q. तंत्रिक पदार्थों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर संचरण करता है?
(a) तंत्रिका तंतु सम्बन्धी
(b) संवहन सम्बन्धी
(c) श्वसन सम्बन्धी
(d) उत्सर्जन सम्बन्धी

Q. रक्त प्लेटलेट्स (त्रम्बाणु) के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सही है?
(a) उन्हें थ्रोम्बोसाइट भी कहते हैं
(b) उनमें प्रमुख अभिकेन्द्रक होते हैं
(c) फेगोसाइटोसिस में निष्क्रिय रहते हैं
(d) उनमें हीमोग्लोबिन नामक पिगमेंट होता है

Q. आंतरिक गति नियंत्रक (Pacemaker), मानव शरीर के निम्नलिखित अंगों में कहाँ स्थित होता है?
(a) मस्तिष्क
(b) हृदय
(c) गुर्दा
(d) यकृत

Q. निम्न में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहते हैं?
(a) यकृत
(b) अस्थि-मज्जा
(c) प्लीहा
(d) परिशोषिका

Similar Posts