वाच्य के प्रश्न उत्तर Vachya Class 10 MCQ

Vachya Class 10 MCQ

Q. “राम आज आता है” में वाक्य का कौन-सा रूप है?
(a) कर्तृवाच्य
(b) भाववाच्य
(c) कर्मवाच्य
(d) कर्मण्यवाच्य

Q. क्रिया वाच्य में क्रियाएँ कब प्रभावी होती हैं, लिंग, वचन आदि के अनुसार होती हैं, ये वाच्य __ कहलाती है।
(a) कर्मवाच्य
(b) कर्तृवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) सत्त वाच्य

Q. निम्नलिखित में से कर्म वाच्य का वाक्य बताइए।
(a) तुलसीदास ने रामचरितमानस लिखी।
(b) राम द्वारा रावण को मारा गया।
(c) आज तहलने चला जाऊँ।
(d) छत्रों द्वारा फुटबॉल खेली जाती है।

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कर्तृवाच्य नहीं संज्ञात है –
(a) निबंध से चला नहीं जाता।
(b) बारिश रुक नहीं रही।
(c) मैं आज काम नहीं करता।
(d) राम कक्षा में बैठता है।

Q. जिस वाच्य में कर्म के अनुसार क्रिया में परिवर्तन होता है, उस वाच्य को कहते हैं –
(a) चर्तृवाच्य
(b) कर्मण्यवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) संप्रदानवाच्य

Q. कर्मण्यवाच्य में प्रधान होता है –
(a) कर्म
(b) भाव
(c) विचार
(d) कर्ता

Q. “राम पुस्तक पढ़ेगी” को कर्मण्यवाच्य में परिवर्तित करो।
(a) राम पुस्तक पढ़े जाती है।
(b) राम पुस्तक पढ़ी है।
(c) राम पुस्तक नहीं पढ़ेगी।
(d) राम के द्वारा पुस्तक पढ़ी जाएगी।

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य कर्मण्यवाच्य संज्ञात है?
(a) मजदूरों द्वारा पुल बनाया गया।
(b) राम से चला नहीं जाता।
(c) मैं लेख लिखता हूँ।
(d) रेखा कपड़े को रहा है।

Q. निम्नलिखित में से कर्मण्यवाच्य वाला वाक्य चुनिए।
(a) ऐसा कहते हैं कि……।
(b) तुम लिख क्यों रहे।
(c) बिल्लियों के झगड़े छुड़ा दिया गया।
(d) उसे सब कुछ बता दें।

Q. “पुस्तक पढ़ी जाती है।” में कौन-सा वाच्य है?
(a) कर्म वाच्य
(b) कर्तृ वाच्य
(c) भाव वाच्य
(d) क्रिया वाच्य

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य कर्मण्यवाच्य का उदाहरण है?
(a) शीला से दौड़ भी नहीं जाता।
(b) शीला से सेवा भी नहीं जाता।
(c) शीला से चलना भी नहीं जाता।
(d) शीला से लिखना भी नहीं जाता।

Q. निम्न में भाव वाच्य का उदाहरण है –
I. उससे चला नहीं जाता।
II. राम से उठाया नहीं जाता।
III. पत्र पढ़ लिया गया।
IV. किताब पढ़ी जाती है।

(a) I एवं II
(b) I, II एवं III
(c) I, II एवं IV
(d) I, II, III एवं IV

Similar Posts