अलंकार कक्षा 10 MCQ टेस्ट Alankar class 10 MCQ

Alankar class 10 MCQ

Q.” दूर-दूर तक बिखरा था हिम, स्वच्छ उतना ही खंड-खंड प्राण”
यह पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

(a) प्रति 

(b) व्यतिरेक

(c) संदेह

(d) उद्दीपक

Q. दिए गए विकल्पों में से विरोधाभास अलंकार का उदाहरण पहचानिए:

(a) यदि जल तुझे सूखे बिना कसा 

(b) शीतल जलता अग्नि है, ईंधन बिन तुन जल जल

(c) या अनुगामी चित्त की गति समूह में नहीं

(d) श्याम और किरण कहे कहानी

Q. “यह जीवन दया है, मिंटू है!” इस वाक्य में प्रमुख अलंकार पहचानिए:

(a) व्यक्ति अलंकार

(b) अतिशयोक्ति अलंकार

(c) रूपक अलंकार

(d) उद्दीपक अलंकार

Q. “रघुपति राघव राजा राम” में कौन सा अलंकार है?

(a) अनुप्रास

(b) उपमा

(c) श्लेष

(d) रूपक

Q. “उपमा, अनुप्रास, साधार धर्म और वाचक” किस अलंकार के हेतु हैं?

(a) यमक अलंकार

(b) शब्द प्रतीक अलंकार

(c) दीपक अलंकार

(d) उपमा अलंकार

Q. “उपमा अलंकार” में “उप” का अर्थ क्या है?

(a) तुलना

(b) समान

(c) वाक्य

(d) उपर

Q. “पीपल पात सरिस मन डोला” में “पीपल पात” उपमा अलंकार का कौन-सा अंग है?

(a) उपमेय

(b) उपमान

(c) साधारण धर्म

(d) वाचक

Q. “मणि जी में मेरु रत्न धन छायो”
पंक्ति के आधार पर सही अलंकार चुनिए:

(a) उपमा अलंकार

(b) उद्दीपक अलंकार

(c) रूपक अलंकार

(d) अनुप्रास अलंकार

Q.”बाली श्रवा का श्रवण (त्याग)” पंक्ति में कौन-से अलंकार का प्रयोग किया गया है?

(a) अनुप्रास अलंकार

(b) प्रश्न अलंकार

(c) दीपक अलंकार

(d) यमक अलंकार

Q. “नहीं पास नहीं मधु रसु, नहीं विवस्वत ह्वै काला
अति ऊन में को सिकता औ कौन हवाला॥”
इस छंद में अलंकार पहचानिए:
(a) विरोधाभास

(b) अतिशयोक्ति

(c) उपमा

(d) व्यतिरेक

Q. “हनुमान की पूंछ में लगन न पाई आग।
लंका हमारी जल गई, गए निषाचर भाग।”
इस उक्ति में कौन-सा अलंकार है?

(a) अनुप्रास

(b) अतिशयोक्ति

(c) श्लेष, व्यतिरेक

(d) वाक्य, व्यतिरेक

Q. “हरित कमल कमल सा”
इस उक्ति में कौन-सा अलंकार है?

(a) उपमा

(b) उद्दीपक

(c) यमक

(d) रूपक

Q. “जहां गाछ वहीं रहे नहीं, यह जात सद कहौ।”
में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?

(a) उपमेय

(b) अनुप्रास

(c) उपमा

(d) यमक

Q. दिए गए विकल्पों में से व्यतिरेक अलंकार का उदाहरण कौन सा है?

(a) हरि हरि मनोहर मंडप

(b) सघि चंदन चहुँ दिशि सुरभि सुंदर

(c) और बिंदु जग छोरी हरिणी सोधि जिनके ज्ञात

(d) नर आसमान के हैं आते मेघमान वचि

Q. दिए गए विकल्पों में से देशप्रेम अलंकार का उचित उदाहरण पहचानिए:

(a) अब जीवन में नहीं है जीवन

(b) ह्रदय कंचन धातु विगलित धारा

(c) सत्तवनित की सरसता हमें

(d) सागर से सागर चली

Similar Posts