काल अभ्यास प्रश्न Hindi Grammar Kaal Mock Test In Hindi

Grammar Kaal Mock Test

Q. क्रिया के जिस रूप में वर्तमान में क्रिया होने का संदेह हो उसे कहते हैं।
(a) सामान्य भविष्यत
(b) संदिग्ध वर्तमान
(c) सामान्य वर्तमान
(d) संदिग्ध भूत

Q. ‘तुम बैठो, मैं अभी आया” – इस वाक्य में प्रयुक्त काल कौन-सा है?
(a) भूतकाल
(b) वर्तमानकाल
(c) भविष्यकाल
(d) संभाव्य भूतकाल

Q.’राम खाता होगा।’- किस काल का उदाहरण है?
(a) संदिग्ध वर्तमान
(b) संदिग्ध भूत
(c) संदिग्ध भविष्य
(d) सामान्य भविष्य

Q. निम्न में से कौन सा वाक्य वर्तमान काल का है?
(a) मानव पढ़ता है
(b) मोहन गया।
(c) सीता सो रही थी।
(d) वह जाएगा

Q. वर्तमान काल के कितने भेद हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 6

Q. वह आयी हो तो मेरी चिट्टी उसे दे देना। कौन-सा काल है?
(a) संदिग्ध वर्तमान
(b) सभाव्य वर्तमान
(c) तात्कालिक वर्तमान
(d) सामान्य वर्तमान

Q. निम्नलिखित में से कौन सा वर्तमान काल का भेद नहीं है?
(a) तात्कालिक वर्तमान
(b) पूर्ण वर्तमान
(c) संदिग्ध वर्तमान
(d) हेतुहेतुमद् वर्तमान

Q. भविष्यकाल के भेद होते हैं।
(a) 5
(b) 4
(c) 2
(d) 3

Q. शायद कल बाजार बन्द रहेगा’ में कौन सा भविष्य काल है?
(a) सामान्य
(b) इसमें भविष्यकाल का वर्णन नहीं है
(c) सम्भाव्य
(d) हेतुहेतुमद्

Q. कदाचित शाम तक वो वापस आ जाएँ’, इस वाक्य में प्रयुक्त काल को पहचानें।
(a) संदिग्ध भूतकाल
(b) संभाव्य भविष्यत
(c) संदिग्ध वर्तमान
(d) सामान्य भविष्यत्

Q. ‘कदाचित संध्या को पानी बरसे।’ इस वाक्य का काल पहचानें।
(a) भूतकाल
(b) संभाव्य भविष्यतकाल
(c) सामान्य भविष्य काल
(d) वर्तमान काल

Q. ‘वह आये तो मैं जाऊं, प्रस्तुत वाक्य में कौन-सा काल है?
(a) संभाव्य भविष्य काल
(b) हेतुहेतुमद् भविष्य काल
(c) सामान्य भविष्य काल
(d) भूतकाल

Q. ‘पानी न बरसता तो धान सूख जाता।’ किस प्रकार का वाक्य है?
(a) आज्ञावाचक
(b) संकेतवाचक
(c) संदेहवाचक
(d) इच्छावाचक

Q. निम्नलिखि वाक्य में प्रधान उपवाक्य है: मेरा यह सोचना कि लोकेश प्रतिभाशाली छात्र है, सही निकला।
(a) मेरा यह सोचना
(b) लोकेश प्रतिभाशाली छात्र
(c) सही निकला
(d) मेरा यह सोचना, सही निकला

Similar Posts