उपसर्ग MCQ Class 9 Upsarg In HIndi

Upsarg Class 9 MCQ In HIndi

Q. ‘उपनाम’ शब्द में उपसर्ग है-
(a) उ
(b) ऊ
(c) उपि
(d) उप

Q. किस शब्द में ‘सु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
(a) सुनार
(b) सुकान्त
(c) सुमन
(d) सुशील

Q. ‘प्रत्याशा’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(a) प्रति
(b) प्रत्
(c) प्रती
(d) प्र

Q. किस क्रम में ‘नि’ उपसर्ग नहीं है?
(a) निबंध
(b) नियम
(c) निर्बल
(d) निवास

Q. किस क्रम में एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग किया गया है?
(a) पर्यावरण
(b) अलंकार
(c) तिरोभाव
(d) आविर्भाव

Q. उपसर्ग वे शब्दांश हैं जो-
(a) शब्द के बाद जुङते हैं
(b) शब्द के पहले जुङते हैं
(c) शब्द के बीच में आते हैं
(d) कोई शब्दांश नहीं जुङते

Q. जो शब्दांश शब्द के प्रारम्भ में जुङकर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते है या उसमें, विशेषता उत्पन्न करते हैं, उसे कहते हैं-
(a) संधि
(b) उपसर्ग
(c) प्रत्यय
(d) समास

Q. निम्न में से कौन-सा उपसर्ग विदेशी है?
(a) कु
(b) खुश
(c) दु
(d) चौ

Q. किस शब्द में उर्दू का उपसर्ग नहीं है?
(a) बदकिस्मत
(b) लाचार
(c) अवरोध
(d) हरदम

Q. किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग नहीं है?
(a) विद्या
(b) विकट
(c) विदग्ध
(d) विषम

Q. ‘प्रत्युत्तर’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(a) प्र
(b) परि
(c) प्रति
(d) परा

Q. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘अप’ उपसर्ग नहीं है?
(a) अपरोक्ष
(b) अपादान
(c) अपवाद
(d) अपमान

Q. ‘निश्चल’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(a) नी
(b) निर्
(c) निः
(d) निस्

Q. ‘अधिकोष’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) अ
(b) अध
(c) आ
(d) अधि

Q. ‘आचार’ शब्द में ‘अति उपसर्ग जोडने पर नया शब्द बनेगा-
(a) अतिचार
(b) अतिआचार
(c) अत्याचार
(d) आत्यचर

Q. ‘अत्याचार’ शब्द में लगे उपसर्ग का चयन करें-
(a) अ
(b) आ
(c) अति
(d) अत्

Similar Posts