उपसर्ग MCQ Upsarg Practice Quiz In Hindi

Upsarg Mcq Practice Quiz In Hindi

Q. ‘अन्’ उपसर्ग किसका द्योतक है?
(a) भीतर
(b) अभाव, निषेध
(c) अधिक
(d) अनुकूल

Q. प्रत्युत्पन्नमति शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) प्र
(b) प्रति
(c) प्रत्यु
(d) कोई नहीं

Q. किस क्रम में ‘ला’ उपसर्ग का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
(a) लावारिस
(b) लावजह
(c) लाइलाज
(d) लापरवाह

*

Q. ‘बदबू’ में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है?
(a) ब
(b) बद
(c) बे
(d) बा

Q. ‘प्रख्यात में उपसर्ग छाँटिए-
(a) पर
(b) प्र
(c) परि
(d) परा

Q. चिरायु’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है?
(a) चि
(b) चिर
(c) यु
(d) आयु

Q. ‘उनचास’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) उ
(b) उत्
(c) उन
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. ‘अध्यादेश’ में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(a) मध्य
(b) अधि
(c) अध्या
(d) अधी

Q. निम्न में से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है?
(a) अचार
(b) आचार
(c) विचार
(d) प्रचार

Q. ‘बेईमान’ शब्द में ‘बे’ क्या है?
(a) उपसर्ग
(b) प्रत्यय
(c) विभक्ति
(d) अनुस्वार

Q. ‘प्रत्यर्पण’ शब्द बना है-
(a) प्रत्य् + अर्पण
(b) प्रति + अर्पण
(c) प्रत्य + अर्पण
(d) प्रति + यर्पण

Q. ‘स्वाभिमान’ शब्द में उपसर्ग है-
(a) स्व
(b) स्वा
(c) सु
(d) स

Q. निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है-
(a) सुयोग
(b) विदेश
(c) अत्यधिक
(d) सुरेश

Q. ‘सम्’ उपसर्ग से बना है-
(a) संयोग
(b) सुकर्म
(c) स्वयंसेवक
(d) सन्तान

Q. किस शब्द में ‘कु’ उपसर्ग नहीं है?
(a) कुरूप
(b) कुशल
(c) कुकर्म
(d) कुचाल

Similar Posts