उपसर्ग और प्रत्यय के 50 उदाहरण

Q. ‘जिन्दगी’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(a) गी
(c) दगी
(b) ई
(d) यी
Q. हिंदी में इस्तेमाल होने वाले उर्दू शब्दों का बहुवचन बनाने के लिए प्रायः किस भाषा के प्रत्यय लगाये जाते हैं?
(a) हिंदी
(c) फारसी
(b) अरबी
(d) उर्दू
Q. ‘जलना’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) अन
(c) ना
(b) अना
(d) आन
Q. ‘कृदन्त’ प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं?
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) क्रिया
Q. मिलाप, शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) मिल
(b) आप
(c) अप
(d) लाप
Q. ‘लिखावट’ में प्रत्यय है-
(a) अट
(b) वट
(c) अवट
(d) आवट
Q. ‘खिलौना’ शब्द में मूल शब्द है-
(a) खिल
(b) खेल
(c) औना
(d) ना
Q. ‘आतिथेय’ में प्रत्यय है-
(a) ए
(b) एय
(c) अथेय
(d) ईय
Q. ‘घबराहट’ में प्रत्यय है-
(a) अट
(c) आहट
(b) हट
(d) राहट
Q. ‘रंगीला’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) गीला
(c) ला
(b) इला
(d) ईला
Q. ‘देवर’ को स्त्री वाचक बनाने के लिये आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे?
(a) आइ
(c) अनि
(b) आनी
(d) आवर
Q. ‘वैज्ञानिक’ शब्द में प्रत्यय लगा है-
(a) क
(c) ईक
(b) इक
(d) आई
Q. ‘फाँसी’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ?
(a) इत्
(c) इया
(b) ई
(d) इ
Q. ‘ भुलक्कड़’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) भू
(c) अक्कड़
(b) ड
(d) भूल
Q. ‘ गवैया’ किस प्रत्यय का शुद्ध रूप है?
(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्मवाचक कृत् प्रत्यय
(c) करण वाचक कृत् प्रत्यय
(d) भाववाचक कृत् प्रत्यय
Q. धातु के अन्त में जोड़े जाने वाले प्रत्यय हैं-
(a) क्रिया द्योतक प्रत्यय
(c) तद्धित प्रत्यय
(b) कृत् प्रत्यय
(d) भाव द्योतक प्रत्यय
Q. यदि ‘चचेरा, ममेरा’ संबंधवाचक तद्धित प्रत्यय के उदाहरण हैं, तो मिठास और लालिमा इनमें से किस तद्धित प्रत्यय के उदाहरण होंगे?
(a) भाववाचक तद्धित प्रत्यय
(b) क्रमवाचक तद्धित प्रत्यय
(c) कर्तृवाचक तद्धित प्रत्यय
(d) व्यापारवाचक तद्धित प्रत्यय
Q. इनमें से कृदन्त है।
(a) मिठाई
(b) लड़ाई
(c) दवाई
(d) ताई
Q. ‘कृत्’ प्रत्यय लगता है-
(a) क्रिया के अन्त में
(c) सर्वनाम के अन्त में
(b) संज्ञा के अन्त में
(d) विशेषण के अन्त में
Q. ‘इन’ प्रत्यय का प्रयोग किस शब्द में हुआ है?
(a) पुजारिन
(c) चिह्न
(b) कठिन
(d) मीन