प्रत्यय के 20 उदाहरण

Q. निम्नलिखित शब्दों के मूल शब्द तथा उसमें लगे प्रत्यय का एक
युग्म गलत है, वह है-
(a) सुन्दरता – सुन्दर + ता
(b) कठिनाई – कठिन + आई
(c) बचपन – बच + पन
(d) पाँचवाँ – पाँच + वाँ
Q. ‘पाण्डव’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) कृदन्त
(c) स्त्री
(b) तद्धित
(d) प्रत्यय नहीं है।
Q. ‘भिक्षुक’ में प्रत्यय है-
(a) अ
(c) उक
(b) उ
(d) अक
Q. ‘ई’ प्रत्यय किस शब्द में नहीं है?
(a) तेली
(c) माली
(b) चमेली
(d) अलबेली
Q. प्रत्यय के योग से बना शब्द कौन-सा है ?
(a) सुगन्ध
(c) मालिन
(b) अपमान
(d) अनुकूल
Q. ‘प्रामाणिक’ शब्द के मूल शब्द और प्रत्यय का सही अलगाव है-
(a) प्रमाणि + क
(c) प्रा + माणिक
(b) प्रमाण + इक
(d) प्रमा + आणिक
Q. ‘रमणीय’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) अनीय
(c) रम
(b) ईय
(d) णीय
Q. ‘सुत्’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग
होगा?
(a) ईय
(c) इक
(b) ई
(d) आ
Q. ‘मछरदानी’ शब्द का प्रत्यय बताइए
(a) अनीय
(b) इया
(c) अन
(d) दानी
Q. ‘बहाव’ शब्द का प्रत्यय बताइए
(a) बह
(b) हाव
(c) आव
(d) आवा
Q. छलिया, पठनीय और कहानी में कौन सा प्रत्यय निहित है?
(a) इया, ईय, आनी
(b) इत, ल, आवट
(c) इला, वाला, ईला
(d) ईला, वाला, इक
Q. चर्मकार, प्रभाकर में कौन सा प्रत्यय निहित है?
(a) इया, ईय
(c) वान, आड़ी
(b) कार, कर
(d) त्व, तर
Q. खिलाड़ी, गमनीय शब्द में कौन सा प्रत्यय प्रयुक्त है
(a) आड़ी, ईय
(c) वत, हर
(b) तार, तर
(d) ईला, नी
Q. गानेवाला, लघुत्तर शब्द में कौन सा प्रत्यय प्रयुक्त है?
(a) वत, तर
(c) वा, टर
(b) वाला, तर
(d) आन, इक
Q. खंडहर, लुटेरा शब्द में प्रत्यय बताइए
(a) हर, ऐरा
(c) र, रा
(b) ईला, तर
(d) खंड, लुट
Q. जो प्रत्यय धातुओ के अंत में लगते है, उसे क्या कहते है ?
(a) कृत प्रत्यय
(c) गणनावाचक
(b) संबंध वाचक तद्धति
(d) सादृश्यवाचक तद्धति
Q. ‘सजावट’ शब्द का प्रत्यय बताइए
(a) आव
(c) आहट
(b) आवट
(d) टा
Q. ‘मिलनसार’ शब्द में कौन सा प्रत्यय निहित है ?
(a) मन्द
(c) मिल
(b) बन्द
(d) सार
Q. ‘मिठास’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(a) मीठा
(c) आस
(b) ठास
(d) प्यास
Q. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘एरा’ प्रत्यय नही है?
(a) घनेरा
(c) ममेरा
(b) सवेरा
(d) इनमें से कोई नही
Q. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय नही है ?
(a) गुणवान
(c) इकहरा
(b) दूजा
(d) दुबला