संधि Sandhi Practice Set

Q. किस क्रमांक संरचना में शब्दगत संरचना में संधि नियम का अपवाद है।
(a) प्रबोधिनी
(b) नीरोग
(c) अक्षौहिणी
(d) अपरान्ह
Q. घुड़दौड़ का सही संधि विच्छेद है।
(a) घुड़ + दौड़
(b) घोड़ + दौड़
(c) घोड़ा + दौड़
(d) इनमें से कोई नही
Q. ‘पावक’ में कौन सी संधि है।
(a) यण संधि
(b) अयादि संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) व्यंजन संधि
Q. ‘नयन’ में कौन सी संधि है।
(a) अयादि
(b) गुण
(c) वृद्धि
(d) यण्
Q. ‘धनुष्टकार’ में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) व्यंजन
(c) दीर्घ
(d) यण
Q. ‘परस्पर’ में कौन सी संधि है।
(a) वृद्धि
(b) व्यंजन
(c) अयादि
(d) विसर्ग
Q. दिग्दर्शक’ में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग
(b) वृद्धि
(c) अयादि
(d) व्यंजन
Q. यद्यपि में कौन सी संधि है।
(a) यण्
(b) व्यंजन
(c) विसर्ग
(d) दीर्घ
Q. ‘गिरीश’ में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) दीर्घ
(c) वृद्धि
(d) यण्
Q. ‘भानूदय’ में कौन सी संधि है।
(a) गुण
(b) अयादि
(c) यण्
(d) दीर्घ
Q. ‘बहिरंग’ में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन
(b) दीर्घ
(c) विसर्ग
(d) गुण
Q. ‘अनुष्ठान’ का संधि विच्छेद होगा।
(a) अनु + ठान
(b) अनु + स्थान
(c) अनु + ठान
(d) अनु + ठान
Q. किस क्रम में गुण संधि नही है।
(a) हितेच्छा
(b) प्रेषिति
(c) मानवेतर
(d) भूर्ध्व