काल हिंदी व्याकरण प्रश्न Kaal MCQ Question

Kaal MCQ Question

Q. निम्न में भूतकाल का वाक्य कौन-सा है?

(a) चिट्ठी भेजी जाती है

(b) चिट्ठी भेजी गई है

(c) चिट्ठी भेजी गई

(d) चिट्ठी भेजी जायेगी

Q. “बच्चा गया” इस वाक्य में प्रयोग काल पहचानें।

(a) पूर्ण भूतकाल

(b) सामान्य वर्तमान काल

(c) सामान्य भूतकाल

(d) भविष्यकाल

Q. “अमरावती की सुगंध से थकावट दूर हो गई।” निम्न में इस वाक्य में प्रयोग काल बताएं।

(a) पूर्ण वर्तमान काल

(b) सामान्य भूतकाल

(c) पूर्ण भूतकाल

(d) अपूर्ण भूतकाल

Q. कौन-सा वाक्य आसन्न भूत काल में है?

(a) तू आता तो मैं जाता।

(b) मोहन आया, सीता गई।

(c) वह आया था।

(d) मैंने आम खाया है।

Q. “मैंने आम खा लिया है।” वाक्य में प्रयोग काल पहचानें।

(a) अपूर्ण भूतकाल

(b) हेतुमूलक भूतकाल

(c) आसन्न भूत

(d) पूर्ण भूतकाल

Q. दिए गए वाक्य का काल ज्ञात कीजिए।
महादेवी वर्मा ने संस्मरण लिखे थे।

(a) रीतिकाल भूतकाल

(b) अपूर्ण भूतकाल

(c) सामान्य भूतकाल

(d) पूर्ण भूतकाल

Q. दिए गए वाक्य का काल ज्ञात कीजिए।
शायद चोर पकड़ा जाए।

(a) संयोग भूतकाल

(b) सामान्य भविष्य काल

(c) अपूर्ण भूतकाल

(d) सामान्य भूतकाल

Q. दिए गए वाक्य का काल ज्ञात कीजिए।
जो कमाए सो खाए।

(a) पूर्ण भूतकाल

(b) सामान्य भूतकाल

(c) संयोग भूतकाल

(d) हेतु – हेतुमूल भविष्यकाल

Q. दिए गए वाक्य का काल ज्ञात कीजिए।
भक्तों द्वारा पूजा की जा रही थी।

(a) वर्तमान काल

(b) अपूर्ण भूतकाल

(c) पूर्ण भूतकाल

(d) सामान्य भूतकाल

Q. दिए गए वाक्य का काल ज्ञात कीजिए।
हेमंत पत्र लिख रहा है।

(a) अपूर्ण भूतकाल

(b) भविष्यकाल

(c) वर्तमान काल

(d) भूतकाल

Q. “वह पुस्तक पढ़ रही थी।” वाक्य का काल है:

(a) संयोग भूत

(b) पूर्णभूत काल

(c) अपूर्ण भूत

(d) आसन्न भूत

Q. “मैं दिल्ली जा रहा हूँ।”
वाक्य किस काल का है?

(a) आसन्न भूत

(b) सामान्य वर्तमान

(c) संयोग वर्तमान

(d) अपूर्ण वर्तमान

Q. “मैं आगरा गया था।”
यह वाक्य कौन-से काल का है?

(a) सामान्य भूत

(b) पूर्ण भूत

(c) अपूर्ण भूत

(d) आसन्न भूत

Q. “मोहन घर जा रहा है।”
वाक्य का काल है:

(a) पूर्ण वर्तमान

(b) अपूर्ण वर्तमान

(c) आसन्न भूत

(d) सामान्य भूत

Q. “वह खाना खा रही है।”
वाक्य का काल है:

(a) सामान्य वर्तमान

(b) पूर्ण वर्तमान

(c) आसन्न भूत

(d) अपूर्ण वर्तमान

Similar Posts