कक्षा 10 समास प्रश्नोत्तरी Samas Class 10 MCQ Questions in Hindi

Q. तत्पुरुष समास में-
(a) पहला खण्ड प्रायः प्रधान होता है
(b) दूसरा अथवा अंतिम खण्ड प्रधान होता है
(c) दोनों खण्ड प्रधान होते हैं
(d) दोनों खण्ड प्रधान न होकर समस्त पद किसी संज्ञा का बोधक होते हैं
Q. रसोई का घर = ‘रसोईघर’ यह कौन-सा समास है?
(a) अव्ययी भाव
(b) तत्पुरुष
(c) बहुव्रीहि
(d) द्विगु
Q. धर्म से भ्रष्ट = धर्मभ्रष्ट कौन-सा समास है?
(a) बहुब्रीहि
(b) द्वन्द्व
(c) तत्पुरुष
(d) अव्ययीभाव
Q. ‘पंजाब’ शब्द में समास है-
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) द्विगु
(d) बहुव्रीहि
Q. राजा की सभा – राज सभा यह कौन-सा समास है ?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) दिग
Q. ‘सिरदर्द’ शब्द में समास है-
(a) कर्मधारय
(b) तत्पुरुष
(c) अव्ययीभाव
(d) बहुव्रीहि
Q. निम्न में कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(a) नीलकमल – कर्मधारय समास
(b) आजीवन – तत्पुरुष समास
(c) चौराहा – द्विगु समास
(d) यथाशक्ति – अव्ययीभाव समास
Q. ‘मोक्षप्राप्त’ शब्द का समास विग्रह करने पर कौन-सी विभक्ति
मिलती है?
(a) के लिए
(b) से
(c) द्वारा
(d) को
Q. ‘कनफटा’ इस समास-१ -भेद का उदाहरण है-
(a) बहुव्रीहि
(b) इंद्र
(c) अव्ययीभाव
(d) कर्मधारय
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा समास विग्रह वाला पद है ?
(a) नगर प्रवेश
(b) कार्य में दक्ष
(c) कलाप्रवीण
(d) रणशूर
Q. ‘रस से भरा ‘ विग्रह का सामासिक पद इनमें कौन-सा है?
(a) रसीली
(b) रसायन
(c) रसपूरा
(d) रसभरा
Q. इनमें से कौन-सा ‘मालगोदाम’ शब्द के समास विग्रह का सही रूप है?
(a) माल से गोदाम
(b) माल बनाने के लिए गोदाम
(c) माल के लिए गोदाम
(d) माल और गोदाम
Q. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं उनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद का सबसे उचित सामासिक युग्मपद है- आचार
(a) खाने की वस्तु
(b) विचार
(c) चाल-चलन
(d) अनादर
Q. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिए गए शब्द के सही समास वाला विकल्प पहचानिये – सप्तसिंधु
(a) सात सिन्धों का समूह
(b) सात सिन्धुओ का समूह
(c) सात सिन्धुओं का समूह
(d) सात नदियों का समूह
Q. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के सही समास वाला विकल्प पहचानिये ।
दशानन
(a) दस हैं आनन जिसके
(b) सौ है आनन जिसके
(c) दस है आँगन जिसके
(d) दस है नान जिसके
Q. ‘सज्जन’ शब्द में समास है।
(a) कर्मधारय समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) द्वंद्व समास
(d) द्विगु समास
Q. सामासिक पद को तोड़ना कहलाता है ?
(a) संधि
(b) समास
(c) समास विग्रह
(d) समास विच्छेद
Q. भीष्म पितामह ने आजीवन शादी न करने का प्रण लिया था ।
रेखांकित शब्द का समास होगा
(a) अव्ययीभाव समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) कर्मधारय समास
(d) द्विगु समास
Q. ‘देशभक्ति’ में समास है-
(a) द्वंद्व
(b) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(d) अव्ययीभाव
Q. ‘सद्भावना’ शब्द में समास हैं-
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) द्विगु