स्वर संधि टेस्ट MCQ Class 8 Mock Test

Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में संधि-विच्छेद अशुद्ध है?
(a) तथा + अपि = तथापि
(b) पुरा + अवतंश = पुरावतंश
(c) विद्या + यार्जन = विद्यार्जन
(d) सेवा + अर्थ = सेवार्थ

Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में संधि-विच्छेद शुद्ध है?
(a) प्रति + अभिज्ञ = प्रत्यभिज्ञ
(b) अभि + अगत = अभ्यागत
(c) अधि + धीन = अध्यधीन
(d) राशि + तरण = राश्यंतरण

Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में संधि-विच्छेद अशुद्ध है ?
(a) स्वर्ण + अवसर = स्वर्णावसर
(b) दाव + अनल = दावानल
(c) अधिक + अधिक = अधिकाधिक
(d) जीवन + अनुकूल =जीवनानुकूल

Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में गुण स्वर संधि का उदाहरण है?
(a) लक्ष्मीश
(b) रजनीश
(c) मानवेन्द्र
(d) नारीश्वर

Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में संधि-विच्छेद शुद्ध है?
(a) विद्या + आध्ययन = विद्याध्ययन
(b) रस + आतल = रसातल
(c) तथा + वस्तु = तथास्तु
(d) माया + धीन = मायाधीन

Q. ‘स्वेच्छाचार’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है-
(a) स्वेच्छा + आचार
(b) स्वेच्छा + चार
(c) स्वेच्छा + अचार
(d) स्वे + अच्छाचार

Q. ‘शव’ शब्द में संधि है-
(a) गुण स्वर संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) अयादि स्वर संधि
(d) विसर्ग संधि

Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में संधि-विच्छेद अशुद्ध है ?
(a) परम + ओज = परमौज
(b) दंत + औष्ठ = दंतौष्ठ
(c) जल + ओस = जलौस
(d) परम + ओजस्वी = परमौजस्वी

Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में दीर्घ स्वर संधि का उदाहरण है?
(a) प्रत्यन्तर
(b) अध्ययन
(c) प्रत्यर्पण
(d) राज्यागार

Q. ‘मंजूषा, जलोदय, उष्णौदन’ शब्दों में क्रमश: संधि का प्रकार है-
(a) दीर्घ, गुण व वृद्धि स्वर संधि
(b) गुण, अयादि व व्यंजन संधि
(c) व्यंजन, गुण व वृद्धि स्वर संधि
(d) वृद्धि, दीर्घ व गुण स्वर संधि

Q. स्वर संधि से निर्मित शब्द नहीं है-
(a) व्याकुल
(b) न्यून
(c) स्त्र्युपयोगी
(d) विनय

Q. निम्नलिखित में से गुण स्वर संधि का उदाहरण है-
(a) मन्दोदरी
(b) रत्नाकर
(c) सत्यार्थी
(d) नित्यानंद

Q. निम्नलिखित में से वृद्धि स्वर संधि किस विकल्प में नहीं है?
(a) पुत्रैषणा
(b) वाण्यौचित्य
(c) जलौषधि
(d) महौज

Similar Posts