Rajasthan BSTC Mock Test Free In Hindi

BSTC Mock Test Free In Hindi

Q. ‘हेला ख्याल दंगल’ राजस्थान के किस जिले में प्रसिद्ध है?
(1) दौसा
(2) जयपुर
(3) बीकानेर
(4) पाली

Q. ‘पिछवाई’ कला सम्बंधित है-
(1) मीराबाई से
(2) राम-सीता से
(3) महादेव से
(4) श्रीकृष्ण से

Q. 2011 की जनगणना के ‘अनुसार राजस्थान में न्यूनतम घनत्व वाले जिले है-
(1) बाड़मेर-बीकानेर
(2) जैसलमेर – बाड़मेर
(3) जैसलमेर- बीकानेर
(4) जैसलमेर – चूरू

Q. राजस्थान का प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया था-
(1) अमरसागर-जैसलमेर
(2) बीठड़ी – जोधपुर
(3) देवगढ़ – प्रतापगढ़
(4) मोहनगढ़ – जैसलमेर

Q. ‘बारी’ आभूषण पहना जाता है-
(1) गले में
(2) नाक में
(3) कानों में
(4) कलाई में

Q. महाराणा प्रताप का राजतिलक कहाँ हुआ था?
(1) चावंड
(2) गोगुन्दा
(3) उदयपुर
(4) कुम्भलगढ़

Q. उस व्यक्ति का नाम बताइये जिसे रतनसिंह ने अपने दरबार से निकाल दिया था, तथा बाद में वह अलाउद्दीन खिलजी की शरण में चला गया।
(1) सुन्दर लाल
(2) मदनलाल
(3) रघुजी
(4) चेतन राघव

Q. राजस्थान में ‘भोम क्षेत्र सम्बंधित है-
(1) उदयपुर
(2) बांसवाड़ा
(3) भीलवाड़ा
(4) अलवर

Q. प्रथम राजस्थानी फिल्म का नाम क्या था?
(1) निजरानों
(2) बाबासा री लाडलीं
(3) बाई चली सासरिये
(4) म्हारी प्यारी चनणा

Q. राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में आया है
(1) 1956
(2) 1957
(3) 1958
(4) 1959

Q. शब्द ‘राजस्थान का पहली बार प्रयोग, निम्न इतिहासकार द्वारा किया गया-
(1) टॉड
(2) जी. एन. शर्मा
(3) जी. सी. पांडे
(4) सतीश चन्द्र

Q. कालीबंगा, जो एक ऐतिहासिक स्थान है, वह राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(1) बीकानेर
(2) गंगानगर
(3) बाड़मेर
(4) जोधपुर

Q. ताम्र संस्कृति के चिह्न किस जिले में उपलब्ध है-
(1) उदयपुर
(2) कोट
(3) बून्दी
(4) अलवर

Q. सिरवी जाति खेती से जुड़ी है, ये अधिकांशतः किस जिले में पाई जाती है-
(1) कोटा
(2) जयपुर
(3) जोधपुर
(4) भरतपुर

Q. मेवाड़ के सिसोदियाओं को निम्न माना जाता है-
(1) सूर्यवंशी
(2) चद्रवंशी
(3) अग्निवंशी
(4) नागवंशी

Q. राजस्थानी की पहली / औपचारिक सुफलता व्याकरण लिखी गई, निम्न के द्वारा-:
(1) जय सिम्हा सिद्धराजा
(2) उदयोतन सूरी
(3) भोज
(4) हेमचन्द्र सूरी

Q. राजस्थान की फड़ चित्रकारी, चित्रकला के किस स्कूल से जुड़ी है-
(1) जयपुर
(2) कोटा
(3) भीलवाडा
(4) बीकानेर