राजस्थानी भाषा बोलियां MCQ Questions

Rajasthan Bhasha Aur Boliyan MCQ Questions In Hindi

Q. किस भाषा से राजस्थानी का उद्भव हुआ है?
(A) शौरसेनी अपभ्रंश
(B) मराठी
(C) भोजपुरी
(D) बंगाली

Q. ‘राजस्थानी’ का स्वतंत्र भाषा के रूप में वैज्ञानिक विश्लेषण प्रस्तुत करने वाले प्रथम विद्वान कौन थे?
(A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(B) जॉर्ज गिब्नन
(C) टेलर होम्स
(D) जॉर्ज सी.एल. शार्विस

Q. पृथ्वीराज राठौड़ द्वारा रचित पुस्तक ‘वेली कृष्ण रुक्मणी री’ किस भाषा में लिखी गई है?
(A) पिंगल
(B) डिंगल
(C) मारवाड़ी
(D) संस्कृत

Q. कवि सूर्यमल्ल मिश्रण ने अपनी पुस्तक ‘वीर सत्तसई’ किस भाषा में लिखी है?
(A) डिंगल
(B) प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) पिंगल

Q. युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) मेवाड़ी – चित्तौड़ और भीलवाड़ा
(B) मालवी – बाँसवाड़ा
(C) ढूंढाड़ी – जयपुर
(D) मेवाती – अलवर

Q. रंगड़ी और निमाड़ी किस राजस्थानी बोली की उपबोलियाँ हैं?
(A) मालवी
(B) बागड़ी
(C) हाड़ौती
(D) शेखावाटी

Q. बोली-जिला में से सुमेलित नहीं हैं?
(A) बागड़ी – बाँसवाड़ा
(B) गोंडवाड़ी – जालौर
(C) घेवराड़ी – भीलवाड़ा
(D) निमाड़ी – नागौर

Q. राजस्थान की किस बोली पर मराठी भाषा का प्रभाव है?
(A) मारवाड़ी
(B) मालवी
(C) मेवाड़ी
(D) ढूंढाड़ी

Q. बूँदी रियासत की राजकीय भाषा क्या थी?
(A) ढूंढाड़ी
(B) हाड़ौती
(C) मारवाड़ी
(D) मालवी

Q. राजस्थान की कौनसी बोली पश्चिमी राजस्थानी के अंतर्गत नहीं आती?
(A) मारवाड़ी
(B) मेवाड़ी
(C) शेखावाटी
(D) हाड़ौती

Q. हाड़ौती क्षेत्र में कौनसी बोली बोली जाती है?
(A) मारवाड़ी
(B) ढूंढाड़ी
(C) मेवाड़ी
(D) हाड़ौती

Q. मारवाड़ क्षेत्र की प्रमुख बोली कौनसी है?
(A) हाड़ौती
(B) मेवाड़ी
(C) मारवाड़ी
(D) शेखावाटी

Q. कन्नौजी, बघेली और मैथिली किस भाषा की उपभाषाएँ हैं?
(A) हिंदी
(B) संस्कृत
(C) प्राकृत
(D) राजस्थानी

Q. किस बोली में ‘ताव’ का अर्थ ‘क्रोध’ होता है?
(A) मारवाड़ी
(B) हाड़ौती
(C) मेवाड़ी
(D) ढूंढाड़ी

Q. सौंगवाड़ी, पाटवी, रतलामी, उमरावादी आदि मुख्य उपबोलियाँ हैं –
(A) ढूँढाड़ी
(B) मालवी
(C) हाड़ौती
(D) बागड़ी

Q. मेवाती बोली से संबंधित जिला है ?
(A) जयपुर
(B) सीकर
(C) अलवर
(D) कोटा

Q. प्रतापगढ़, अजबगढ़, थानागाजी और बलदेवगढ़ में बोली जाने वाली बोली है –
(A) नहेड़ा मेवाती
(B) श्याना मेवाती
(C) कटेर मेवाती
(D) ओरज मेवाती

Q. राजस्थानी बोलियों में से किस पर गुजराती का मजबूत प्रभाव है –
(A) ढूँढाड़ी
(B) हाड़ौती
(C) मेवाती
(D) बागड़ी

Q. ‘मुडिया’ लिपि के अक्षरों के आविष्कारक कोन माने जाते हैं –
(A) टोडरमल
(B) हैमीटरी
(C) बांकीदास
(D) गजरसिंह

Q. गोडवाड़ी बोली का क्षेत्र है –
(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) डूंगरपुर
(D) अजमेर

Q. ‘तोरावाटी’ है –
(A) ढूँढाड़ी बोली
(B) मारवाड़ी बोली
(C) मेवाड़ी बोली
(D) हाड़ौती बोली

Q. राजावटी एवं नागरचोल किस बोली की उप-बोलियाँ हैं?
(A) मेवाड़ी
(B) ढूँढाड़ी
(C) रंगड़ी
(D) बागड़ी

Similar Posts