विराम चिन्ह MCQ Class 9

Viram Chinh MCQ Questions Class 9

Q. कौन-से वाक्य में विराम-चिन्ह का सही प्रयोग हुआ है?
(a) सीता ने कहा “मैं कल जयपुर जाऊँगी”।
(b) सीता ने कहा, “मैं कल जयपुर जाऊँगी”।
(c) सीता ने कहा “मैं कल जयपुर जाऊँगी।”
(d) सीता ने कहा, “मैं कल जयपुर जाऊँगी।”

Q. “उत्तर लिखी हुई बात को अंक के रूप में नीचे लिखने हेतु उस बात के स्थान पर” किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) यथावत् सूचक चिन्ह
(b) समानाधिकरण चिन्ह
(c) विकल्प चिन्ह
(d) पुनरुक्ति चिन्ह

Q. ‘अहा! तुम्हें पाकर कितना आनंद आ रहा है’ वाक्य में किस विराम चिन्ह का प्रयोग होगा?
(a) प्रश्नवाचक चिन्ह
(b) अर्द्ध विराम चिन्ह
(c) विस्मयादि बोधक चिन्ह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. संबोधक विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है-
(a) साधारण, मिश्र या संयुक्त वाक्य की समाप्ति पर।
(b) प्रथम सूचक वाक्य के अंत में।
(c) हर्ष, शोक, घृणा, भय, विस्मय आदि भावों के सूचक वाक्यों के अंत में।
(d) जब किसी को पुकारा या बुलाया जाए।

Q. “मिश्रित तथा संयुक्त वाक्यों में विरोधार्थक अर्थ प्रकट करने या विरोध पूर्ण कथन प्रकट करने वाले उपवाक्यों के बीच में” किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) अपूर्ण विराम ;
(b) अल्प विराम ,
(c) योजक चिन्ह –
(d) अर्द्ध विराम ।

Q. अपूर्ण प्रश्नवाचक वाक्य के अंत में किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) अपूर्ण विराम
(b) पूर्ण विराम
(c) अल्प विराम
(d) अर्द्ध विराम

Q. नाटकों में अभिनय को स्पष्ट करने हेतु पात्रों की क्रियाओं एवं मनोभावों का स्पष्टीकरण के अंतर्गत किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) निर्देशन चिन्ह
(b) योजक चिन्ह
(c) कोष्ठक चिन्ह
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q. “बिजली चमकी; फिर भी वर्षा नहीं हुई।”
वाक्य किस विराम चिन्ह का उदाहरण है?
(a) अल्प विराम
(b) अपूर्ण विराम
(c) अर्ध विराम
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q. “विभिन्न उपवाक्यों पर अधिक जोर देने के लिए” किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) अल्प विराम
(b) अर्ध विराम ( ; )
(c) अपूर्ण विराम
(d) पूर्ण विराम

Q. पारिभाषिक शब्दों के अंग्रेजी पर्याय को किस विराम चिन्ह में लिखा जाता है?
(a) हाइफ़न
(b) विवरण चिन्ह
(c) कोष्ठक चिन्ह
(d) योजक चिन्ह

Q. शब्द समूहों में अलगाव दिखाने के लिए किस विराम-चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) अर्ध विराम
(b) अल्प विराम
(c) पूर्ण विराम
(d) अपूर्ण विराम

Q. “आज मैं बहुत थका हूँ, इसलिए जल्दी सोऊँगा।”
वाक्य किस विराम चिन्ह का उदाहरण है?
(a) अर्ध विराम
(b) अपूर्ण विराम
(c) अल्प विराम
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q. सम्मुच्चयबोधक (अथवा) शब्दों से पूर्व किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) अर्ध विराम
(b) अपूर्ण विराम
(c) अल्प विराम
(d) पूर्ण विराम

Q. “अनिल जो बड़ा अच्छा खिलाड़ी है, कल उसकी टाँग टूट गई।”
वाक्य में किस विराम चिन्ह का प्रयोग होगा?
(a) अर्ध विराम
(b) उद्धरण चिन्ह
(c) अल्प विराम
(d) विवरण चिन्ह

Q. सभी प्रकार की उपाधियों के लेखन में दो उपाधियों के बीच किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) अल्प विराम
(b) अपूर्ण विराम
(c) अर्ध विराम
(d) पूर्ण विराम

Q. निम्नलिखित में से विवरण चिन्ह है-
(a) (:)-
(b) ;
(c) ( ; )
(d) ।

Q. “लौकिक (सांसारिक) तथा पारलौकिक (ईश्वरीय) शक्तियों की टकराहट से मनुष्य कहाँ तक बचेगा।”
वाक्य में किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया गया है?
(a) लाघव चिन्ह
(b) ट्रॉटविकेशन चिन्ह
(c) कोष्ठक चिन्ह
(d) तुल्यकाल सूचक चिन्ह

Q. “क्या तुम अंदर आ सकते हो!”
वाक्य किस विराम चिन्ह का उदाहरण है?
(a) अर्ध विराम
(b) कोई विराम नहीं
(c) अल्प विराम
(d) पूर्ण विराम

Similar Posts