यूपी पुलिस रीजनिंग टेस्ट पेपर UP Police Reasoning Practice Set In Hindi

इस पोस्ट में हम आपको यूपी पुलिस रीजनिंग टेस्ट पेपर UP Police Reasoning Practice Set In Hindi देने वाले है जिनका अभ्यास करके आप परीक्षा की तैयारी को बड़ा सकते है

UP Police Reasoning Practice Set In Hindi
UP Police Reasoning Practice Set In Hindi

Q. जिस प्रकार भविष्यवाणी का संबंध भविष्य से है उसी प्रकार घड़ी का संबंध किससे होगा ?
(a) सूई
(b) समय
(c) दीवार
(d) अतीत

Q. दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए तथा अनुक्रम पूरा कीजिए-
4, 8, 9, 18, 19, 38,?
(a) 39
(b) 76
(c) 40
(d) 49

Q. निम्नलिखित प्रश्न संख्या में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर युग्म को ज्ञा कीजिए-
(a) BFH
(b) LNR
(c) EIM
(d) PRV

Q. लुप्त संख्या को बताइए-
3 25 4
1 169 144
4 ? 36
(a) 100
(b) 120
(c) 81
(d) 64

Q. राम ने कहा “श्याम के पिता के पिता मेरे पिता हैं, लेकिन मैं उनका पुत्र श्याम का राम से क्या संबंध है ?
(a) माता
(b) चाचा
(c) भतीजा/भतीजी
(d) बहन

Q. एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 30 मी. जाता है इसके बाद वह अपनी दायीं ओर मुड़ जाता है और पुन : 40 मी. जाता है, फिर वह अपने बायीं ओर मुड़कर 20 मी. जाता है, पुन: वह अपनी बायीं ओर मुड़कर 40 मी. जाता है, बताएँ वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?
(a) 50 मी.
(b) 60 मी.
(c) 40 मी.
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. P, Q, R, S और T पाँच बहनें हैं P, Q से छोटी है परन्तु T से लम्बी है R सबसे लम्बी है और S, Q से थोड़ी छोटी है और P से थोड़ी लम्बी है। सबसे छोटी बहन कौन-सी है ?
(a) Q
(b) S
(c) P
(d) T

Q. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को M के आगे से विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो T के बाएँ 4th स्थान पर कौन होगा ?
(a) X
(b) Q
(c) R
(d) P

Q. सही अक्षरों के समूह से प्रश्न चिह्न (?) स्थानापन्न करें:
AMPY : DPSB : : EVFZ : ?
(a) HYIQ
(b) HYIC
(c) HYJY
(d) GSTH

Q. यदि 1 जनवरी, 1984 को बृहस्पतिवार मान लिया जाए तो 31 दिसम्बर, 1984 को कौन- सा दिन होगा ?
(a) रविवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) शनिवार
(d) शुक्रवार

Q. एक विशिष्ट कोड भाषा में “CAT” को “25” तथा “FAN” को “22” लिखा जाता है अत : इस कोड भाषा में ” SHE” को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(a) 20
(b) 33
(c) 34
(d) 28

Q. 3 बजकर 30 मिनट पर दोनों सूइयों के बीच कितने अंश का कोण होगा ?
(a) 90°
(b) 85°
(c) 75°
(d) 70°

Q. निम्नलिखित प्रश्न में, दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I, II दिए गए हैं। निष्कर्षों को पढ़ें और तय करें कौन-सा निष्कर्ष तार्किक तौर पर कथन का अनुसरण करता है ?
कथन : I. सभी लड़के ईमानदार हैं।
II. हिमांशु ईमानदार है ।
निष्कर्ष : I. हिमांशु एक लड़का है ।
II. सभी ईमानदार व्यक्ति लड़के हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I निकलता है ।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II निकलता है ।
(d) यदि I और II दोनों निष्कर्ष निकलते हैं ।

Q. निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I, II दिए गए हैं। निष्कर्षों को पढ़ें और तय करें कौन-सा निष्कर्ष तार्किक तौर पर कथन का अनुसरण करता है।
कथन : I. कोई बाइक कार नहीं है ।
II. कुछ कारें बसें हैं।
III. कुछ बसें ट्रेन हैं ।
निष्कर्ष : I. कोई बाइक ट्रेन नहीं है ।
II. कुछ ट्रेन बाइक हैं ।
(a) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(b) या निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।
(c) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों ही अनुसरण नहीं करते हैं ।

Q. 6 किमी. चलने के बाद मैं दायीं ओर मुड़ा और 2 किमी. गया उसके बाद बायीं ओर मुड़ा और 10 किमी. गया । अन्त में मैं पूर्व दिशा की ओर जा रहा था। मैंने किस दिशा में यात्रा प्रारंभ की थी ?
(a) पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

Q. निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर दिए गए प्रश्न का उत्तर दे ।
1. ‘AxB’ का अर्थ, ‘A, B का पिता है ।’
2. ‘A+B’ का अर्थ, ‘A, B की पुत्री है ।’
3. ‘A÷ B’ का अर्थ, ‘A, B की माता ”
4. ‘A-B’ का अर्थ, ‘A, B का भाई है।’
यदि M × N – O ÷ P है, तो M का P से क्या संबंध है ?
(a) नाना
(b) पिता
(c) माता
(d) पत्नी

Similar Posts