राजस्थान जीके मॉक टेस्ट Rajasthan Gk MOCK Test  in Hindi

 Rajasthan Gk MOCK Test  in Hindi
Rajasthan Gk MOCK Test  in Hindi

Q. राजपूताना शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
(a) जॉर्ज थॉमस
(b) विलियम क्रुक
(c) कर्नल जेम्स टॉड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. राजस्थान का अणुशक्ति संयंत्र रावतभाटा किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया ?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) कनाडा
(d) रूस

Q. रानी जी की बावड़ी व सारबाग की छतरियाँ किस जिले में स्थित है
(a) चित्तौड़गढ़
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) बूँदी

Q. रीको द्वारा राजस्थान में एग्रो फूड पार्क किन जिलों में स्थापित किया गया ?
(a) जयपुर, अलवर, श्रीगंगानगर, जोधपुर
(b) बाडमेर, कोटा, अलवर, जोधपुर
(c) पाली, जोधपुर, श्रीगंगानगर, अलवर
(d) अलवर, कोटा, जोधपुर, श्रीगंगानगर

Q. चीरवा का अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है ?
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) जयपुर

Q. ऐसा काल जिसके संबंध में लिखित सामग्री उपलब्ध है लेकिन जिसे अभी तक पढ़ा नहीं जा सका है-
(a) ऐतिहासिक काल
(b) आद्यैतिहासिक काल
(c) प्रागैतिहासिक काल
(d) उपर्युक्त सभी

Q. निम्नलिखित में से रबी की फसल नहीं है-
(a) चना
(b) गेहूँ
(c) जौ
(d) ज्वार

Q. अलाउद्दीन खिलजी ने रावल रतनसिंह पर विजय के पश्चात् चित्तौड़गढ़ दुर्ग का नामबदलकर रखा था-
(a) मोमिनाबाद
(b) खिज्राबाद
(c) खैराबाद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म का चयन कीजिए-
खान – खनिज
(a) चम्पागुढ़ा – यूरेनियम
(b) नरड़िया – मैंगनीज
(c) हनोतिया – ताँबा
(d) गुढ़ा किशोरीदास – सीसा-जस्ता

Q. 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में सैनिक छावनियाँ थी-
(a) चार
(b) पाँच
(c) छह
(d) सात

Q. नोख सोलर पार्क किस जिले में स्थापित किया गया है ?
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) बाड़मेर

Q. राजस्थान का सबसे अधिक अवधि तक चलने वाला किसान आन्दोलन था-
(a) बेगूं आंदोलन
(b) नीमूचणा आंदोलन
(c) शेखावाटी आंदोलन
(d) बिजौलिया आंदोलन

Q. निम्नलिखित में से कृषि जलवायु प्रदेश IV-B आर्द्र दक्षिणी मैदान में शामिल जिला नहीं है-
(a) डूंगरपुर
(b) प्रतापगढ़
(c) राजसमंद
(d) उदयपुर

Q. भीलों में सामाजिक जागृति हेतु गुरु गोविन्द ने किस पंथ की स्थापना की ?
(a) भील पंथ
(b) कुंडा पंथ
(c) भगत पंथ
(d) कामड़िया पंथ

Q. जैसलमेर में जनजागृति लाने का श्रेय किसे प्राप्त है ?
(a) मीठालाल
(b) बालमुकुन्द बिस्सा
(c) रघुनाथ मेहता
(d) सागरमल गोपा

Q. निम्नलिखित में से एकीकरण से पूर्व केन्द्र शासित प्रदेश था –
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) अजमेर

Q. ‘धुन के धणी’ उपनाम से किसे जाना जाता है ?
(a) विजयसिंह पथिक
(b) जमनालाल बजाज
(c) माणिक्यलालवर्मा
(d) जयनारायण व्यास

Q. असुमेलित युग्म की पहचान कीजिए- पर्वत चोटी ऊँचाई
(a) बैराठ 651 मीटर
(b) बिलाली 775 मीटर
(c) जयगढ़ 648 मीटर
(d) नाहरगढ़ 599 मीटर

Q. निम्नलिखित में से यौद्धेय प्रदेश कहलाता था-
(a) बीकानेर
(b) नागौर
(c) श्रीगंगानगर
(d) जैसलमेर

Q. चम्बल की सहायक नदी नहीं है-
(a) मेज नदी
(b) गंभीरी नदी
(c) वापनी नदी
(d) घग्घर नदी

Similar Posts