राजस्थान जीके मॉक टेस्ट Rajasthan Gk MOCK Test in Hindi
Q. राजपूताना शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
(a) जॉर्ज थॉमस
(b) विलियम क्रुक
(c) कर्नल जेम्स टॉड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. राजस्थान का अणुशक्ति संयंत्र रावतभाटा किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया ?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) कनाडा
(d) रूस
Q. रानी जी की बावड़ी व सारबाग की छतरियाँ किस जिले में स्थित है
(a) चित्तौड़गढ़
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) बूँदी
Q. रीको द्वारा राजस्थान में एग्रो फूड पार्क किन जिलों में स्थापित किया गया ?
(a) जयपुर, अलवर, श्रीगंगानगर, जोधपुर
(b) बाडमेर, कोटा, अलवर, जोधपुर
(c) पाली, जोधपुर, श्रीगंगानगर, अलवर
(d) अलवर, कोटा, जोधपुर, श्रीगंगानगर
Q. चीरवा का अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है ?
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) जयपुर
Q. ऐसा काल जिसके संबंध में लिखित सामग्री उपलब्ध है लेकिन जिसे अभी तक पढ़ा नहीं जा सका है-
(a) ऐतिहासिक काल
(b) आद्यैतिहासिक काल
(c) प्रागैतिहासिक काल
(d) उपर्युक्त सभी
Q. निम्नलिखित में से रबी की फसल नहीं है-
(a) चना
(b) गेहूँ
(c) जौ
(d) ज्वार
Q. अलाउद्दीन खिलजी ने रावल रतनसिंह पर विजय के पश्चात् चित्तौड़गढ़ दुर्ग का नामबदलकर रखा था-
(a) मोमिनाबाद
(b) खिज्राबाद
(c) खैराबाद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म का चयन कीजिए-
खान – खनिज
(a) चम्पागुढ़ा – यूरेनियम
(b) नरड़िया – मैंगनीज
(c) हनोतिया – ताँबा
(d) गुढ़ा किशोरीदास – सीसा-जस्ता
Q. 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में सैनिक छावनियाँ थी-
(a) चार
(b) पाँच
(c) छह
(d) सात
Q. नोख सोलर पार्क किस जिले में स्थापित किया गया है ?
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) बाड़मेर
Q. राजस्थान का सबसे अधिक अवधि तक चलने वाला किसान आन्दोलन था-
(a) बेगूं आंदोलन
(b) नीमूचणा आंदोलन
(c) शेखावाटी आंदोलन
(d) बिजौलिया आंदोलन
Q. निम्नलिखित में से कृषि जलवायु प्रदेश IV-B आर्द्र दक्षिणी मैदान में शामिल जिला नहीं है-
(a) डूंगरपुर
(b) प्रतापगढ़
(c) राजसमंद
(d) उदयपुर
Q. भीलों में सामाजिक जागृति हेतु गुरु गोविन्द ने किस पंथ की स्थापना की ?
(a) भील पंथ
(b) कुंडा पंथ
(c) भगत पंथ
(d) कामड़िया पंथ
Q. जैसलमेर में जनजागृति लाने का श्रेय किसे प्राप्त है ?
(a) मीठालाल
(b) बालमुकुन्द बिस्सा
(c) रघुनाथ मेहता
(d) सागरमल गोपा
Q. निम्नलिखित में से एकीकरण से पूर्व केन्द्र शासित प्रदेश था –
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) अजमेर
Q. ‘धुन के धणी’ उपनाम से किसे जाना जाता है ?
(a) विजयसिंह पथिक
(b) जमनालाल बजाज
(c) माणिक्यलालवर्मा
(d) जयनारायण व्यास
Q. असुमेलित युग्म की पहचान कीजिए- पर्वत चोटी ऊँचाई
(a) बैराठ 651 मीटर
(b) बिलाली 775 मीटर
(c) जयगढ़ 648 मीटर
(d) नाहरगढ़ 599 मीटर
Q. निम्नलिखित में से यौद्धेय प्रदेश कहलाता था-
(a) बीकानेर
(b) नागौर
(c) श्रीगंगानगर
(d) जैसलमेर
Q. चम्बल की सहायक नदी नहीं है-
(a) मेज नदी
(b) गंभीरी नदी
(c) वापनी नदी
(d) घग्घर नदी