मौलिक अधिकार MCQ Questions

Q. संपत्ति का अधिकार नहीं है:
(a) सांविधिक अधिकार
(b) संवैधानिक अधिकार
(c) मौलिक अधिकार
(d) विधिक अधिकार
Q. संविधान के भाग III में दिए गए मूल अधिकार:
(a) न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय और वाद योग्य हैं।
(b) अप्रवर्तनीय हैं।
(c) वाद योग्य नहीं हैं।
(d) असंशोधितीय हैं।
Q. निम्नलिखित में से कौन सी संविधान के अनुच्छेद 19 द्वारा प्रदत्त स्वतंत्रता है?
(a) शिक्षा सम्बन्धी स्वतंत्रता
(b) धर्म की स्वतंत्रता
(c) वाणी, व्यापार, कारोबार और उपजीविका की स्वतंत्रता
(d) सम्पत्ति की स्वतंत्रता
Q. संविधान का अनुच्छेद 25 धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। लेकिन यह किनके अधीन है:
(a) सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता, स्वास्थ्य और धर्मनिरपेक्षता
(b) सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता, स्वास्थ्य और राज्य की सम्प्रभुता और अखंडता
(c) केवल सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता, स्वास्थ्य
(d) सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता, स्वास्थ्य और अन्य मौलिक अधिकार
Q. अनुच्छेद 19 के अंतर्गत कितने प्रकार की स्वतंत्रताएं उपलब्ध हैं?
(a) 9
(b) 8
(c) 7
(d) 6
Q.अनुच्छेद 19(1) में अंतर्निहित मूल अधिकारों पर युक्तियुक्त निर्बंधन लगा सकता है:
(a) राज्य
(b) प्रधानमंत्री
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) राष्ट्रपति
Q. भाग III के प्रयोजन के लिए ‘राज्य’ को परिभाषित किया गया है:
(a) अनुच्छेद 14 में
(b) अनुच्छेद 13 में
(c) अनुच्छेद 12 में
(d) अनुच्छेद 11 में
Q. निम्नलिखित में से कौन सी रिट निजी व्यक्ति के विरुद्ध जारी की जा सकती है:
(a) बंदी-प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण
(d) प्रतिषेध
Q. “विधियों के समान संरक्षण” अनुच्छेद 14 में ग्रहण किया गया है:
(a) ब्रिटेन के संविधान से
(b) जापान के संविधान से
(c) आयरलैंड के संविधान से
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से
Q. विधि का शासन —— से संबंधित है:
(a) अनुच्छेद 16
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 14
(d) अनुच्छेद 12