विज्ञान की विभिन्न शाखाएँ एवं अध्ययन विषय – Major Branches Of Science And Their Subjects Of Study
Major Branches Of Science And Their Subjects Of Study- विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा कक्षाओं के विज्ञान के पाठ्यक्रम में science GK quiz in Hindi प्रश्न पूछे जाते हैं। विज्ञान को प्रयोगों और टिप्पणियों द्वारा प्राकृतिक घटनाओं की खोज के अध्ययन के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।
Major Branches Of Science And Their Subjects Of Study
हम उम्मीद करते हैं जो प्रश्न हमने आपको उपलब्ध कराये हैं यह आपके लिए मददगार साबित हुए होंगे| ऐसे ही कई रोचक टेस्ट सीरीज के लिए पेज के साथ बनें रहें, और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार करें|
Q बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?
(A) फ्रेंच
(B) लेटिन
(C) ग्रीक
(D) पुर्तगाली
Q फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) कवक
(B) शैवाल
(C) विषाणु
(D) ये सभी
Q पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
(A) वर्गिक
(B) आनुवंशिकी
(C) कार्यिकी
(D) पारिस्थितिकी
Q डेण्ड्रोलॉजी का संबंध है ?
(A) पौधों के अध्ययन से
(B) पुष्पों के अध्ययन से
(C) वृक्षों के अध्ययन से
(D) झाड़ियों के अध्ययन से
Q पुष्पों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) एग्रेस्टोलॉजी
(B) एन्थोलॉजी
(C) फिनोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q वनस्पति संवर्द्धन से संबन्धित विज्ञान की शाखा को कहते हैं ?
(A) ओलेरीकल्चर
(B) हॉट्रीकल्चर
(C) एग्रीकल्चर
(D) फ्लोरीकल्चर
Q स्पर्मोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) परागकण
(B) बीज
(C) पत्ती
(D) फल
Q एग्रेस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) घासों का
(B) फसलों का
(C) फलों का
(D) तेल बीजों का
Q पीडोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) भूमि का
(B) फलों का
(C) चट्टानों का
(D) पौधों का
Q पौधों को नाम देने वाले विज्ञान कहलाता है ?
(A) नामकरण
(B) वर्गिकी
(C) पहचान
(D) नामकरण
यदि आप कार्य के आसपास चीजों के बारे में जिज्ञासु हैं तो Science GK in Hindi क्विज़ खेलें और अपने ज्ञान का परीक्षण कीजिए। आइए खेलते हैं science GK quiz in Hindi को जवाब दीजिए General Science questions in english का।
Nice question for me