भारतीय भूगोल प्रश्नोत्तरी | India Geography Gk In Hindi

Test Do आपके लिए भारत की भौतिक विशेषताओं, जलवायु, जल निकासी प्रणाली, मानव भूगोल, आर्थिक भूगोल और विश्व भूगोल सहित भारतीय भूगोल पर 1000+ प्रश्नों के उत्तर का एक पूरा सेट लेकर आया है।

India Geography Gk In Hindi भारतीय भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगी परीक्षाओं और सरकारी परीक्षाओं के लिए सामान्य जागरूकता अनुभाग के भाग में भारतीय भूगोल एक प्रमुख विषय है।

/10
18 votes, 2.8 avg
3101
Created on

भारतीय भूगोल प्रश्नोत्तरी | India Geography Gk In Hindi

Math quiz helps us to increase our knowledge

1 / 10

सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं राजस्थान के मुख्य वन्य जीव संरक्षक जिन्हें 'टाइगर मैन' के नाम से भी जाना जाता है-

2 / 10

भारत का सबसे ऊँचा बाँध कौनसा है?

3 / 10

नौ डिग्री (9°) चैनल अवस्थित है-

4 / 10

सर्वाधिक बाँध किस राज्य में निर्मित्त किए गए हैं?

 

5 / 10

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग अवस्थित है-

6 / 10

भारत में हरित क्रान्ति किस सम्बन्ध में सर्वाधिक सफल रही है?

 

7 / 10

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में प्रवेश आयु हैं-

8 / 10

भारत के बायोडाइवर्सिटी हॉट स्पॉट हैं-

9 / 10

भूमि की उर्वरता में वृद्धि करने हेतु निम्न में से कौनसी फसल उगाई जाती है ?

10 / 10

किसानों को पेंशन का कवरेज प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को कब मंजूरी प्रदान की गई ?

Your score is

0%

Please rate this quiz

IAS, State PSC, SSC, UPSC, Bank इत्यादि जैसी परीक्षाओं में भारतीय भूगोल से बहुत सारे प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

तो, इस पृष्ठ से भारतीय भूगोल पर एमसीक्यू प्रश्नों का अभ्यास करें और अपनी तैयारी के स्तर का परीक्षण करें।

India Geography Gk In Hindi

India Geography Gk In Hindi इस गाइड में, हमने स्पष्ट व्याख्या के साथ विभिन्न भारतीय भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर प्रदान किए हैं।

Q किसानों को पेंशन का कवरेज प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को कब मंजूरी प्रदान की गई ?

[A] 1 मार्च, 2019
[B] 31 मार्च, 2019
[C] 31 मार्च, 2019
[D] 11 जून, 2019

[C] 31 मार्च, 2019

Q प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में प्रवेश आयु हैं-

[A] 15-35 वर्ष
[B] 18-40 वर्ष
[C] 25-55 वर्ष
[D] 40-55 वर्ष

[B] 18-40 वर्ष

Q भारत के बायोडाइवर्सिटी हॉट स्पॉट हैं-

[A] पश्चिमी घाट
[B] पूर्वी हिमाचल
[C] इंडो-बर्मा बायोडायवर्सिटी हॉट स्पॉट
[D] उक्त सभी

[D] उक्त सभी

Q सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं राजस्थान के मुख्य वन्य जीव संरक्षक जिन्हें ‘टाइगर मैन’ के नाम से भी जाना जाता है-

[A] कैलाश सांखला
[B] डॉ. सीताराम लालस
[C] राजेन्द्र सिंह
[D] वाल्मिकी थापर

[A] कैलाश सांखला

Q सर्वाधिक बाँध किस राज्य में निर्मित्त किए गए हैं?

[A] महाराष्ट्र
[B] उत्तराखंड
[C] तामिलनाडु
[D] गुजरात

[A] महाराष्ट्र

Q भारत का सबसे ऊँचा बाँध कौनसा है?

[A] भाखड़ा-नांगल बाँध
[B] टिहरी बाँध
[C] गाँधी सागर बाँध
[D] लखवार बाँध

[B] टिहरी बाँध

Q जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग अवस्थित है-

[A] पीरपंजाल श्रेणी में
[B] कराकोरम श्रेणी में
[C] जास्कर श्रेणी में
[D] त्रिकूट श्रेणी में

[A] पीरपंजाल श्रेणी में

Q नौ डिग्री (9°) चैनल अवस्थित है-

[A] कवारत्ती तथा मिनीकॉय के बीच
[B] अमीनदीवी तथा कवारती के बीच
[C] कार निकोबार के बीच
[D] अण्डमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच

[A] कवारत्ती तथा मिनीकॉय के बीच

Q भूमि की उर्वरता में वृद्धि करने हेतु निम्न में से कौनसी फसल उगाई जाती है ?

[A] मूँग
[B] मटर
[C] उड़द
[D] उक्त सभी

[D] उक्त सभी

Q भारत में हरित क्रान्ति किस सम्बन्ध में सर्वाधिक सफल रही है?

[A] गेहूँ और चावल
[B] गेहूँ और तिलहन
[C] चाय और कॉफी
[D] गेहूँ और ज्वार

[A] गेहूँ और चावल

India Geography Gk In Hindi – भारतीय भूगोल पर MCQ प्रश्न प्राप्त करें। भारतीय भूगोल पर MCQ प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके सामान्य ज्ञान अनुभाग में पूछे जाते हैं।

India Geography Gk In Hindi यहां हमने उन छात्रों के लिए भारतीय भूगोल MCQ प्रश्न और उत्तर संकलित किए हैं जो प्रतियोगी / प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने की योजना बना रहे हैं। भारतीय भूगोल पर जीके क्विज का अभ्यास करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button