Hindi Grammar Questions सामान्य हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी
Hindi Grammar Questions सामान्य हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी यह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। अधिक अभ्यास और विषयों की स्पष्ट समझ के लिए, हम सामान्य हिंदी व्याकरण पर 500+MCQs का संपूर्ण अभ्यास सेट नीचे दे रहे हैं। आप उस नीचे दिए गए क्विज मॉक टेस्ट को निकाल कर आपके आगामी आने वाली परीक्षा की तैयारी को जांच सकते हो
Hindi Grammar Questions जो आपके सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ‘ सामान्य हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी में लेकर आए है।
Hindi Grammar Questions
जैसा कि आप जानते हैं कि बैंकिंग, एसएससी, ओपीएससी और अन्य राज्य परीक्षाओं के लिए सामान्य हिंदी व्याकरण के प्रश्न और उत्तर बहुत उपयोगी विषय हैं और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं।
Q अनुराग
[A] विराग्य
[B] विराग
[C] वीतराग
[D] अराग
Q अनुलोम
[A] प्रतिलोम
[B] सही
[C] विरोधी
[D] निम्न
Q दुकूल –
[A] वस्त्र
[B] मखमल
[C] किनारा
[D] कमल
Q शिगुफा –
[A] कोंपल
[B] कलिका
[C] फूल
[D] सुरभि
Q ‘अनुपस्थित’ शब्द में उपसर्ग एवं मूल शब्द का सही विकल्प है
[A] अनु+उपस्थित
[B] अनू+उपस्थित
[C] अन+उपस्थित
[D] अनु+पस्थित
Q ‘प्राचार्य’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
[A] प्राः
[B] प्रा
[C] प्रः
[D] प्र
Q ‘गुरुमुखी’ पद में समास होगा
[A] तत्पुरुष
[B] बहुव्रीहि
[C] द्वन्द्व
[D] द्विगु
Q ‘शरणागत’ शब्द उदाहरण है.
[A] द्वन्द्व समास का
[B] कर्मधारय समास का
[C] द्विगु समास का
[D] तत्पुरुष समास का
Q वृद्धि सन्धि का उदाहरण है –
[A] दुर्जन
[B] विद्यार्थी
[C] पावक
[D] एकैक
Q यण् सन्धि का उदाहरण नहीं है –
[A] अत्यधिक
[B] यद्यपि
[C] प्रत्येक
[D] तथैव
जिन्हें आप सभी अभ्यर्थी नीच दिए गए लेख के माध्यम से पढ़ सकते है, और आने वाले आगामी परीक्षा की तयारी अच्छे से कर सकते है।