|

जीके के 50 सवाल Gk 50 Questions In Hindi

Gk 50 Questions In Hindi

Q. भारत का दक्षिणतम स्थान इंदिरा पॉइंट निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) लक्षद्वीप
(d) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह

Q. भारत के सुदूर पूर्व में कौन-सा देश भारत के साथ सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाता है?
(a) चीन
(b) म्यांमार
(c) थाईलैंड
(d) वियतनाम

Q. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की समुद्र तटीय सीमा सबसे छोटी है?
(a) केरल
(b) गोवा
(c) ओडिशा
(d) प. बंगाल

Q. भारत की सबसे लंबी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार

Q. सबसे छोटी स्थलीय सीमा भारत की किस देश के साथ है?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) म्यांमार

Q. भारत का पूर्वी समुद्र तट किस नाम से जाना जाता है?
(a) दीघा तट
(b) कोरोमंडल तट
(c) कोकण तट
(d) मालाबार तट

Q. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात

Q. भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु कौन-सा है?
(a) इंदिरा कॉल
(b) इंदिरा पॉइंट
(c) कैनियमर पॉइंट
(d) नार्गीमन पॉइंट

Q. इंदिरा पॉइंट का अन्य नाम क्या है?
(a) पारसन पॉइंट
(b) ला-हिं-गिंग
(c) पिग्मेलियन पॉइंट
(d) उपयुक्त सभी

Q. भारत का दक्षिणतम स्थान इंदिरा पॉइंट कहाँ स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) लक्षद्वीप
(d) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह

Q. हैदराबाद का जुड़वां नगर कौन-सा है?
(a) निज़ामाबाद
(b) सिकंदराबाद
(c) आसिफाबाद
(d) आदिलाबाद

Q. कोचीन का जुड़वां नगर कौन-सा है?
(a) एर्नाकुलम
(b) अलप्पी
(c) अलेप्पी
(d) कोट्टायम

Q. भारत का एकमात्र शीत मरुस्थल कौन-सा है?
(a) लद्दाख
(b) पूर्वी कामेंग
(c) लाचेन
(d) चंबा

Q. भारत का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 32,57,405 वर्ग किमी
(b) 32,68,276 वर्ग किमी
(c) 32,87,263 वर्ग किमी
(d) 32,87,679 वर्ग किमी

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर कर्क रेखा के निकटतम है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) जयपुर
(d) नागपुर

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर कर्क रेखा के निकटतम दूरी पर अवस्थित है?
(a) अगरतला
(b) जबलपुर
(c) उज्जैन
(d) ग्वालियर

Q. किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश

Q. भारत में कितने राज्य व केंद्र शासित प्रदेश हैं?
(a) 28 राज्य व 6 केंद्र शासित प्रदेश
(b) 25 राज्य व 8 केंद्र शासित प्रदेश
(c) 28 राज्य व 8 केंद्र शासित प्रदेश
(d) 26 राज्य व 9 केंद्र शासित प्रदेश

Q. भारत का अक्षांश और देशांतर विस्तार कितना है?
(a) अक्षांश 8°4′ से 37°6′ तथा देशांतर 68°7′ से 97°25′ के मध्य
(b) अक्षांश 8°30′ से 37°6′ तथा देशांतर 68°7′ से 97°25′ के मध्य
(c) अक्षांश 8°4′ से 37°6′ तथा देशांतर 68°7′ से 97°25′ के मध्य
(d) अक्षांश 8°4′ से 37°6′ तथा देशांतर 68°7′ से 97°50′ के मध्य

Q. भारत किस गोलार्ध में स्थित है?
(a) उत्तरी और पूर्वी
(b) दक्षिणी और पूर्वी
(c) उत्तरी और पश्चिमी
(d) उत्तरी और दक्षिणी

Similar Posts