जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान – Biology GK Questions
General Science Questions in hindi- विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा कक्षाओं के विज्ञान के पाठ्यक्रम में science GK quiz in Hindi प्रश्न पूछे जाते हैं। विज्ञान को प्रयोगों और टिप्पणियों द्वारा प्राकृतिक घटनाओं की खोज के अध्ययन के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।
जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान – Biology GK Questions
हम उम्मीद करते हैं जो प्रश्न हमने आपको उपलब्ध कराये हैं यह आपके लिए मददगार साबित हुए होंगे| ऐसे ही कई रोचक टेस्ट सीरीज के लिए पेज के साथ बनें रहें, और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार करें|
1. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
(A) यकृत
(B) आमाशय
(C) लार ग्रंथि
(D) थायरॉइड
2. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?
(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्टरॉन
(C) रिलैक्सिन
(D) सभी कथन सत्य है
3. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
(A) सेरिबेलम
(B) थायरायड
(C) सेरीब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
4. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
(A) स्पाइनल कार्ड
(B) हाइपोथैलेमस
(C) थायरायड
(D) पिट्यूटरी
5. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?
(A) कूटपाद
(B) कोशिका मुहँ
(C) सीलिया
(D) गुदाद्वार
6. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) कइमोट्रिप्सिन
(D) टाइलिन
7. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है ?
(A) श्वसन
(B) श्वासोच्छ् वास
(C) निःश्वसन
(D) इनमें से कोई नहीं
8. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?
(A) अमीनो अम्ल
(B) ग्लूकोज
(C) वसा अम्ल
(D) सभी कथन सत्य है
9. किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ?
(A) विसरण
(B) किण्वन
(C) दहन
(D) प्रकाशसंश्लेषण
10. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है ?
(A) संश्लेषण
(B) दहन
(C) परिवर्तन
(D) विघटन
यदि आप कार्य के आसपास चीजों के बारे में जिज्ञासु हैं तो Science GK in Hindi क्विज़ खेलें और अपने ज्ञान का परीक्षण कीजिए। आइए खेलते हैं science GK quiz in Hindi को जवाब दीजिए General Science questions in english का।