|

150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर class 12th

12th Class Gk 150 Questions Answer In Hindi

Q. ’सर्वप्रथम इंडिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया?
(a) उर्दू
(b) ग्रीक
(c) फ़ारसी
(d) अरबी

Q. भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा है-
(a) 6°4′ उत्तरी अक्षांश
(b) 7°4′ उत्तरी अक्षांश
(c) 8°4′ उत्तरी अक्षांश
(d) 6°8′ उत्तरी अक्षांश

Q. भारतीय मानक समय आधारित है-
(a) 80° पूर्वी देशांतर पर
(b) 80° पश्चिमी देशांतर पर
(c) 82°30′ पूर्वी देशांतर पर
(d) 82°30′ पश्चिमी देशांतर पर

Q. भारत का प्रामाणिक समय उस स्थान का स्थानीय समय है, जो स्थित है-
(a) दिल्ली के समीप
(b) कोलकाता के समीप
(c) इलाहाबाद के समीप
(d) भोपाल के समीप

Q. भारतीय मानक समय व ग्रीनविच समय में अंतर है-
(a) 5:30 घंटे
(b) 24 घंटे
(c) 61 घंटे
(d) 4 घंटे

Q. भारत की स्थलीय सीमा की लंबाई कितनी है?
(a) 6100 कि.मी.
(b) 7516.5 कि.मी.
(c) 1200 कि.मी.
(d) 15200 कि.मी.

Q. केवल स्थल भारत के तट रेखा की लंबाई कितनी है?
(a) 6100 कि.मी.
(b) 6200 कि.मी.
(c) 7516.5 कि.मी.
(d) 8000 कि.मी.

Q. भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लंबाई?
(a) 2933 कि.मी.
(b) 3214 कि.मी.
(c) 3124 कि.मी.
(d) 3412 कि.मी.

Q. भारत की पूर्व से पश्चिम की लंबाई?
(a) 2933 कि.मी.
(b) 3033 कि.मी.
(c) 3133 कि.मी.
(d) 3214 कि.मी.

Q. भारत की तट रेखा की लंबाई है-
(a) 6100 कि.मी.
(b) 6200 कि.मी.
(c) 6175 कि.मी.
(d) 6500 कि.मी.

Q. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना है?
(a) 2.2%
(b) 2.4%
(c) 2.8%
(d) 3.2%

Q. भारत की प्रादेशिक जल सीमा (Territorial Water) समुद्र तट से कितने समुद्री मील की दूरी तक है?
(a) 12 मील
(b) 24 मील
(c) 111 मील
(d) 200 मील

Q. भारत का संलग्न क्षेत्र प्रादेशिक जल सीमा के आगे कितने समुद्री मील की दूरी तक है?
(a) 12 मील
(b) 24 मील
(c) 100 मील
(d) 200 मील

Q. भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 13

Q. सबसे लंबी तटीय रेखा वाला राज्य है-
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Q. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात

Q. भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु है-
(a) इंदिरा कॉल
(b) इंदिरा पॉइंट
(c) कैनेगीर पॉइंट
(d) नार्मन पॉइंट

Q. इंदिरा पॉइंट का अन्य नाम है-
(a) पारसनाथ पॉइंट
(b) ला-हिंग
(c) पिग्मेलियन पॉइंट
(d) उपर्युक्त सभी

Similar Posts